बैंक ऑफ इंडिया 12 जून को मनाएगा समझौता

Date:

Share post:

बैंक ऑफ इंडिया देश भर में अपनी सभी शाखाओं/अंचल और एफजीएमओ में एकमुश्त समझौता (ओटीएस) के तहत उधारकर्ताओं के एनपीए ऋण खातों का निबटान करने के लिए 12 जून (बुधवार) को समझौता दिवस का आयोजन कर रहा है. बैंक प्रबंधन के अनुसार समझौता दिवस विशेष रूप से उन एनपीए उधारकर्ताओं के लिए है, उधारकर्ता व्यवसायी/चिकित्सा स्थिति में परेशानी या किसी अन्य वास्तविक कारण से समय पर अपना ऋण नहीं चुका सके हैं. हमारे बैंक के पास छोटे मूल्य के खातों और मध्यम आकार के खातों के निबटान के लिए विशेष ओटीएस योजनाएं हैं. इसके माध्यम से एनपीए उधारकर्ताओं को विशेष और अच्छी छूट की सुविधा है. हम सभी एनपीए उधारकर्ताओं से अपील करते हैं की वे 12 जून को समझौता दिवस पर अपने एनपीए ऋण खातों का निबटान कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें.
बरवाअड्डा में डीलर मीट का आयोजन
बॉस कंपनी की ओर से गुरुवार की रात बरवाअड्डा में डीलर मीट का आयोजन किया गया. इसमें धनबाद, बोकारो व गिरीडीह समेत अन्य जिलों के डीलर व टाटा, महिन्द्रा व आइशर समेत विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. प्रोजेक्टर के माध्यम से डीलरों को बीएस फ़ॉर व बीएस सिक्स वाहनों में नोजल की जानकारी दी गयी. इसके अलावा बॉस के लेटेस्ट मशीन बीएस सिक्स सत्ताइस सौ बार टेस्टिंग के बारे में बताया गया. एरिया मैनेजर संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि बॉस कंपनी के लेटेस्ट उपकरण जो वाहनों में लगने हैं इन उपकरणों के बारे में डीलरों व कंपनी प्रतिनिधियों को बताया गया है. मौके पर राजनारायण तिवारी, अभय सिंह, अरुण मिश्रा, ओमनारायण, राजकुमार, कुमोद सिंह, जसीम अख्तर, राजू उपाध्याय, आरके मंडल आदि मौजूद थे.

Related articles

BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया....

फैशन डिजाइनर नेहा बंद्योपाध्याय नवी मुंबई जन परिषद महिला सेल की अध्यक्ष मनोनीत

प्रेसफ़ोटोग्राफ़र:* *भास्कर.एस.महाले (नाशिक/महाराष्ट्र)* ...

महाराष्ट्र के परिवहन विभाग में लागू होगा कर्नाटक पैटर्न

मुंबई : कर्नाटक राज्य परिवहन की सेवाएं लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहद लोकप्रिय हैं और इसे...

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुलु पर दी दस्तक

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' को बीते साल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया...