West Bengal: ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज, चार लाख का ‘लंच’ करते हैं मोदी

Date:

Share post:

कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दावा किया कि दूसरों के मांस, मछली व अंडा खाने पर आपत्ति जताने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद चार लाख रुपये का ‘लंच’ करते हैं। उनके लिए ताइवान से मशरूम मंगवाया जाता है, जिसके एक पीस की कीमत 80,000 रुपये है। ममता ने शाम दक्षिण कोलकाता के बेहला इलाके में आयोजित एक जनसभा में यह दावा किया। संयोग से पीएम मोदी उस समय वहां से चंद किलोमीटर दूर उत्तर कोलकाता में रोड सभा कर रहे थे। ममता ने कहा, “पीएम मोदी जो भी खाना चाहते हैं, खा सकते हैं। हम चाहते हैं कि वे स्वस्थ रहें लेकिन वे दूसरों को मांस, मछली व अंडा खाने से क्यों मना करते हैं?”
मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि नरेंद्र मोदी अगले छह-सात दिनों तक ही प्रधानमंत्री रहेंगे। उसके बाद वे पूर्व हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री को ‘देवताओं के देवता’ कहते हैं। उनके एक प्रवक्ता तो प्रभु जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त बता चुके हैं। अगर वे वाकई देवता हैं तो उन्हें मंदिर में रहना चाहिए। पीएम मोदी कोलकाता आकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे हैं। अगर नेताजी के प्रति उनके मन में इतना ही सम्मान है तो उन्होंने नेताजी जयंती को अब तक राष्ट्रीय अवकाश घोषित क्यों नहीं किया है, जिसकी तृणमूल लंबे समय से मांग करती आ रही है। बंगाल सरकार इसे काफी पहले राज्य अवकाश घोषित कर चुकी है।
छह चरणों में जीत चुके हैं बंगाल की 23 सीटें : अभिषेक
दूसरी तरफ तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में एक चुनावी सभा में दावा किया कि उनकी पार्टी छह चरणों में 33 में से अब तक 23 सीटें जीत चुकी है। बंगाल में अपनी हार तय मानकर भाजपा ने केंद्रीय बलों पर दोष मढ़ना शुरू कर दिया है। चार जून को केंद्र में आईएनडीआईए की सरकार बनेगी।

Related articles

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलाई है.

आज दोपहर होने वाली इस बैठक का उद्देश्य मौजूदा घटनाक्रम के मद्देनजर स्थिति का आकलन करना और पूरे...

प्रधानमंत्री मोदी ने पोप लियो-चौदहवें को दी शुभकामनाएं

भारत की ओर से साझा मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर संवाद की जताई प्रतिबद्धता मैं भारत के...

पैन इंडिया फिल्म ‘कंतारा : चैप्टर 1’ पूर्णता की ओर अग्रसर…….! फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी….!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रही पैन इंडिया फिल्म'कंतारा:...

RLG PRODUCTION प्रस्तुत

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता एवं स्टैंड-अप कॉमेडियन – B. Ashish द्वारा...