नवसारी: पहले भड़की चिंगारी, फिर DGVCL की DP में लगी भयानक आग, मची भगदड़

Date:

Share post:

नवसारी। नवसारी से डीजीवीसीएल के डी.पी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. डी.पी. आग जलने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दिए जाने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले डीजीवीसीएल कार्यालय को प्रकोप की सूचना देने के बावजूद अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। नवसारी में दांडी रोड पर एरु चार रोड के पास मारुति पैलेस के पास मुख्य सड़क पर डीजीवीसीएल के डी.पी. स्थित है हालाँकि, इस डीपी में अचानक भड़क उठी। डीपी में आग भड़कने से हड़कंप मच गया। आग भयानक थी. आग की लपटें ऊंची उठते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया। भीषण आग शांत होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

प्री-मानसून ऑपरेशन के बावजूद डीपी में आग लग गई
उधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब कुछ देर पहले डीपी में आग लगी तो उन्होंने डीजीवीसीएल कार्यालय को सूचना दी। लेकिन, फिर भी विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई काम नहीं किया गया. इसके अलावा, डीजीवीसीएल द्वारा प्री-मानसून संचालन के बावजूद, डी.पी. जलने के बाद विभाग की कार्यप्रणाली पर कुछ सवाल खड़े हो गये हैं.

Related articles

प्रेस की आजादी पर भयानक हमला’, पंजाब के शीश महल विवाद को लेकर AAP पर भड़के कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा

आप नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर आरोप लगे हैं कि उन्हें दिल्ली की तरह पंजाब में भी भगवंत...

नवी मुंबई के मौसम का आज कैसा रहेगा मिजाज, क्या

इंडिया वुमेंस वर्सेस साउथ अफ्रीका वुमेंस आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल आज नवी मुंबई में...

न बाइक, कार और ट्रक…गुजरात में नदी पर बने इस पुल ने कर डाली 27 करोड़ की कमाई, सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा

कॉमनवेल्थ से लेकर 2036 ओलंपिक खेलों के लिए दावेदारी पेश कर रहे अहमदाबाद की इन दिनों सोशल मीडिया...

विधानसभा सत्र खत्म, अब नगरोटा उपचुनाव में तेज होगा चुनाव प्रचार

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र खत्म होते ही नगरोटा विधानसभा उपचुनाव का माहौल और गरमाने लगा है। राजनीतिक...