सीएम शिंदे के हाथों फरवरी में उद्घाटन के बावजूद बंद है निःशुल्क अस्पताल

Date:

Share post:

मीरा-भायंदर: शहर के गरीब और जरूरतमंद मरीजों के गंभीर और जटिल बीमारियों के मुफ्त इलाज तथा शस्त्र क्रिया के लिए निर्मित एकमात्र कैशलेस” मातोश्री इंदिराबाई बाबूराव सरनाईक “अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए अभी इंतजार करना होगा। इस अस्पताल को महात्मा ज्योतिबा फुले योजना में समाविष्ट करने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया था, लेकिन इसी दौरान लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लागू हो जाने से यह प्रस्ताव पारित नहीं हो सका और निर्णय प्रलंबित रह गया है। जबकि फरवरी माह में ही राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों इस अस्पताल का भव्य उद्घाटन किया गया था। प्रत्यक्ष में अभी अस्पताल बंद है और मरीजों को कैशलेस उपचार की सुविधा के लिए आचार संहिता खत्म होने और महात्मा ज्योतिबा फुले योजना में समाविष्ट किए जाने के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगने तक इंतजार करना होगा। पूर्ण क्षमता से इस अस्पताल के शुरू होने के बाद मीरा-भायंदर और वसई-विरार तक के गरीब मरीज इस अस्पताल में कैशलेस उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
बता दें कि दहिसर चेकनाका के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भारत रत्न लता मंगेशकर नाट्यगृह के पास 100 बेड की 4 मंजिली अस्पताल की इमारत बिल्डर ने कंस्ट्रक्शन टीडीआर के बदले निर्मित कर मीरा-भायंदर मनपा को दी है। राज्य सरकार के महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना अंतर्गत इस अस्पताल को संचालित किए जाने की योजना है। इस कैशलेस अस्पताल में पीले और केसरी रंग के राशन कार्ड धारकों के सभी उपचार मुफ्त में किए जायेंगे। जिसमें ओपन हार्ट सर्जरी और कैंसर जैसे महंगे उपचारों का भी समावेश होगा। इस अस्पताल का नामकरण ” मातोश्री इंदिराबाई बाबूराव सरनाईक हॉस्पिटल” रखा गया है। इस अस्पताल में सभी अत्याधुनिक उपकरण और मशीन खरीदने के लिए सरनाईक ने मुख्यमंत्री शिंदे से 25 करोड़ रुपए की निधी मंजूर कर लाई थी. इसमें मनपा की निधि खर्च नहीं हुआ है।
मातोश्री इंदिराबाई बाबुराव सरनाईक हॉस्पिटल में आयसीयू, पोस्ट ऑपरेटिव्ह आयसीयू, एसी जनरल बेड और कॅज्युअल्टी बेड सहित 100 बेड की सुविधा होगी। सभी पीले और केसरी रंग के राशन कार्ड धारकों को मुफ्त ओपीडी सेवा, रक्त जांच की (हेमॅटोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री टेस्ट), ईसीजी, सोनोग्राफी, 2 डी इको टेस्ट, होल्टर, पीएफटी, एक्सरे, केयूव्ही, सीटी स्कॅन स्क्रीनिंग की मुफ्त सुविधा होगी। इसके अलावा सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराए जाने का दावा किया गया था। इस संबंध में मनपा प्रशासन का कहना है कि लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में लागू आचार संहिता के कारण संबंधित विभाग का निर्णय प्रतिबंधित रह गया है, आचार संहिता समाप्त होने के बाद प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर अस्पताल नागरिकों के इलाज के लिए खुलने की संभावना है।

Related articles

कुकिंग के बाद फराह अब रसोइये दिलीप के साथ करेंगी दुनिया की सैर, भूमि पेडनेकर ने दी बधाई

Farah Khan New Travel Show With Dilip: दिलीप के साथ कुंकिग शो की सफलता के बाद अब फराह...

🎬 “टपरी पे छपरी” — RLG Production की ओर से एक प्रेरणादायक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ |📢 एक नई शुरुआत… एक नई उम्मीद…!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) RLG Production के बैनर तले बहुत ही जल्द दर्शकों को...

Vi Finance (Vodafone Idea) का नई वित्तीय पहल — जो Jio Finance और Airtel Finance को सीधी चुनौती दे रही है, पूरी जानकारी विस्तार...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) Vi (Vodafone Idea) ने 29 जुलाई 2025 को अपनी डिजिटल...

मुंबई पुलिस ने 227 लोगों को लौटाई 1.54 करोड़ की संपत्ति

मुंबई। मुंबई पुलिस के जोन आठ ने शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक कार्यक्रम के दौरान...