पिकनिक मनाने गए थे और जिंदगी से हाथ धो बैठे, मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ हादसा

Date:

Share post:

भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में पिकनिक मनाने गए तीन लोगों की बांध में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बिलखिरिया थाने के निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सेन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गुरूवार की शाम को सात युवकों का एक समूह जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बिलखिरिया इलाके में घोड़ा पछाड़ बांध में पिकनिक मना रहा था और उसी दौरान 3 युवकों की बांध में डूबने से मौत हो गई।
एसडीआरएफ और भोपाल नगर निगम के गोताखोरों द्वारा निकाले गए शव
उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने शुक्रवार सुबह तीनों युवकों के शव को बांध से निकाला। मृत युवकों का नाम अर्जुन मालवीय (20), नितिन नरवड़े (23) और संजय मेहर (26) बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने शुक्रवार सुबह अर्जुन मालवीय का शव बांध से निकाला और भोपाल नगर निगम के गोताखोरों ने गुरूवार देर रात नितिन नरवड़े और संजय मेहर के शव को बांध से बाहर निकाला।
तैरना नहीं आता था
पुलिस के अनुसार, मालवीय शाम करीब छह बजे बांध में उतरे और उन्हें डूबता देख अन्य दो लोग उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद पड़े। सेन ने बताया कि ये सभी लोग तैरना नहीं जानते थे और जिस स्थान पर वे डूबे, उसकी गहराई 15 फुट थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने समूह के अन्य लोगों के बयान लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

Related articles

शिंदे गुट के इस नेता ने दिए पॉलिटिकल पारी खत्म करने के संकेत, रोहित पवार ने बोला हमला

शिवसेना शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट ने राजनीति से संन्यास के संकेत दिए। उन्होंने कहा है कि...

पति फरहान अख्तर की बांहों में शिबानी, वेकेशन पर हुईं रोमांटिक, बिकिनी में दिखाया टशन

बॉलीवुड कपल शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर फैंस को कपल गोल्स देते हैं. उनकी इंस्टा पर रोमांटिक फोटोज...

🕉️✨ 🌺 सच्चे गुरु की शरण में जीवन का सत्य 🌺 ✨(एक प्रेरणादायक संदेश जो हृदय को छू जाए)✍️ लेखक व प्रस्तुतकर्ता: बॉलीवुड राइटर-डायरेक्टर...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🌿 प्रस्तावना:यह दृश्य केवल एक साधारण तस्वीर नहीं, बल्कि जीवन का...