पिकनिक मनाने गए थे और जिंदगी से हाथ धो बैठे, मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ हादसा

Date:

Share post:

भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में पिकनिक मनाने गए तीन लोगों की बांध में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बिलखिरिया थाने के निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सेन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गुरूवार की शाम को सात युवकों का एक समूह जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बिलखिरिया इलाके में घोड़ा पछाड़ बांध में पिकनिक मना रहा था और उसी दौरान 3 युवकों की बांध में डूबने से मौत हो गई।
एसडीआरएफ और भोपाल नगर निगम के गोताखोरों द्वारा निकाले गए शव
उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने शुक्रवार सुबह तीनों युवकों के शव को बांध से निकाला। मृत युवकों का नाम अर्जुन मालवीय (20), नितिन नरवड़े (23) और संजय मेहर (26) बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने शुक्रवार सुबह अर्जुन मालवीय का शव बांध से निकाला और भोपाल नगर निगम के गोताखोरों ने गुरूवार देर रात नितिन नरवड़े और संजय मेहर के शव को बांध से बाहर निकाला।
तैरना नहीं आता था
पुलिस के अनुसार, मालवीय शाम करीब छह बजे बांध में उतरे और उन्हें डूबता देख अन्य दो लोग उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद पड़े। सेन ने बताया कि ये सभी लोग तैरना नहीं जानते थे और जिस स्थान पर वे डूबे, उसकी गहराई 15 फुट थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने समूह के अन्य लोगों के बयान लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

Related articles

🌧️ गोवा में भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं से हाहाकार गोवा में लगातार हो रही भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) कई सड़कों पर जलभराव और यातायात ठप हो गया। बिजली के खंभे और पेड़...

📰 जनहित में जारी – बिहार के सरकारी और निजी स्कूलों में छेड़खानी के बढ़ते मामले प्रमुख घटनाएँ और विवरण

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) आरा (जरोवरपुर) – सरकारी स्कूल का मामलाएक महिला रसोइया ने...

फेमस फैशन डिजाइनर को पहचानने से चूकीं जीनत अमान, बाद में हुआ पछतावा, मांगी माफी

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर पुराना किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने...