Foundation Day: महाराष्ट्र-गुजरात के स्थापना दिवस पर PM मोदी ने दी लोगों को बधाई

Date:

Share post:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी। उन्होंने महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहने की प्रतिबद्धता जताई, वहीं गुजरात की समृद्धि की कामना भी की। वर्ष 1960 में एक मई के दिन ही महाराष्ट्र और गुजरात अलग-अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आए थे। इससे पहले, दोनों राज्य बंबई प्रांत का हिस्सा थे।
PM मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “गुजरात राज्य के स्थापना दिवस के इस शुभ अवसर पर, हम गुजरात के लोगों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, उल्लेखनीय उपलब्धियों और जीवंत भावना को याद करते हैं।” उन्होंने कहा, “राज्य उद्यमशीलता, लचीलेपन और समावेशी विकास के अपने लोकाचार के साथ पीढ़ियों को समृद्ध और प्रेरित करता रहे। गुजरात के लोगों को मेरी शुभकामनाएं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य का स्थापना दिवस इस भूमि की गौरवशाली विरासत और अदम्य भावना का जश्न मनाने का अवसर है जिसने महान दूरदर्शी पैदा किए हैं और जो सांस्कृतिक समृद्धि से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र परंपरा, प्रगति और एकता के प्रतीक के रूप में खड़ा है। हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहने की अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करते हैं। महाराष्ट्र के लोगों को मेरी शुभकामनाएं।”

Related articles

📰🔥 बड़ी खबर | ...

बॉलीवुड और स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अपनी जबरदस्त टाइमिंग और हंसी से दर्शकों का दिल जीतने वाले...

तो पार्टी में क्या कर रहे हो’, शशि थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ तो भड़के कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता शशि थरूर, पीएम मोदी की तारीफ करने पर अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए...

60 साल से फिल्मों में नहीं चला इंडिया-चाइना का पंगा… क्या ‘120 बहादुर’ बदलेगी इतिहास?

भारत-चीन युद्ध पर बनी '120 बहादुर' थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसके हीरो फरहान अख्तर दमदार परफॉर्मर...