Rahul Gandhi:राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर तीखा हमला, बोले- भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे पीएम मोदी, कीमत चुका रहा देश

Date:

Share post:

नई दिल्ली: कांग्रेस और सांसद नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने पीएम पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश में भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं, जिसमें वे खुद भ्रष्टाचार विज्ञान विषय के तहत चंदे का धंधा समेत हर चैप्टर विस्तार से सिखा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा भाजपा भ्रष्टाचार का अड‍्डा बन चुकी है। जिसकी कीमत देश चुका रहा है।
भ्रष्टाचारियों को धुलने वाली वाशिंग मशीन BJP
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, नरेंद्र मोदी देश में भ्रष्टाचार का स्कूल’ चला रहे हैं! जहां ‘Entire Corruption Science’ विषय के तहत ‘चंदे का धंधा’ समेत हर एक चैप्टर वह खुद डिटेल में पढ़ा रहे हैं। जैसे कि छापा डालकर चंदे की वसूली कैसे होती है? चंदा लेकर ठेका कैसे बांटा जाता है? भ्रष्टाचारियों को धुलने वाली वाशिंग मशीन कैसे काम करती है? एजेंसियों को वसूली एजेंट बनाकर ‘बेल और जेल’ का खेल कैसे होता है?
INDIA की सरकार भ्रष्टाचार के स्कूल पर लगाएगी ताला
राहुल गांधी ने कहा, भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी भाजपा ने अपने नेताओं के लिए इस ‘क्रैश कोर्स’ को अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है। INDIA की सरकार, भ्रष्टाचार के इस स्कूल पर ताला लगा कर इस कोर्स को हमेशा के लिए बंद कर देगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी खुद भ्रष्टाचार विज्ञान विषय के तहत चंदे का धंधा समेत हर चैप्टर खुद विस्तार से सिखा रहे हैं।’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी से दान की रकम जुटा रही है।

Related articles

चुनाव प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों से संवाद

पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुंबई,भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को 30 अप्रैल 2025 तक...

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में बनी मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासय तेज है.

विवाद के बीच लगातार यह मांग उठ रही है कि औरंगजेब की कब्र को हटा दिया जाना चाहिए....

महाराष्ट्र के ठाणे में जबरन वसूली-हत्या के 3 आरोपियों को अदालत ने किया बरी

महाराष्ट्र में ठाणे की एक अदालत ने एक व्यक्ति से जबरन वसूली करने और उसकी हत्या की साजिश...

आमिर खान और रणबीर कपूर पहली बार आए साथ, आलिया भट्ट ने किया ऐलान

आमिर खान और रणबीर कपूर आखिरकार साथ आ गए हैं। कहा जा रहा है कि दोनों ने एक...