Ajit Pawar:बड़ी खबर, अजित पवार की बारामती से उम्मीदवारी की अर्जी खारिज, अब सिर्फ ननद-भाभी में होगा मुकाबला

Date:

Share post:

पुणे: अजित पवार (Ajit Pawar) की उम्मीदवारी की अर्जी (Candidature Application) खारिज (Rejected) होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Maharashtra DCM Ajit pawar) ने भी लोकसभा चुनाव के लिए बारामती (Baramati Lok Sabha Seat) से अर्जी दाखिल की थी। जानकारी मिल रही है कि अजित पवार की उम्मीदवारी का आवेदन खारिज कर दिया गया है। इसके साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) का आवेदन मंजूर कर लिया गया है।
इसलिए अजित की अर्जी ख़ारिज
बड़ी खबर के मुताबिक, अजित पवार की अर्जी चुनाव आयोग ने खारिज कर दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज कई लोगों को आवेदन जांच के लिए बुलाया गया था। ऐसे में एक ही पार्टी के दो फॉर्म होने के कारण एक ही आवेदन स्वीकृत किया गया है। नियमों के अनुसार, जिसका आवेदन पहले आता है उसका आवेदन स्वीकृत कर दिया जाता है। इस बीच अजित पवार की उम्मीदवारी का आवेदन खारिज कर दिया गया है।
ननद-भाभी आमने-सामने
वही अजित पवार की बहन और बारामती से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले की उम्मीदवारी की अर्जी मंजूर कर ली गई है। इनके अलावा सचिन डोडके का आवेदन भी मंजूर हो गया है। सचिन दोडके का स्वतंत्र आवेदन स्वीकृत हो गया है। इसके चलते अब सुनेत्रा पवार सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव जंग लड़ी जाएगी। दरअसल आज कई लोगों को आवेदन जांच के लिए बुलाया गया था। एक ही पार्टी के दो फॉर्म होने के कारण उनमें से एक व्यक्ति यानि अजित पवार का आवेदन नामंजूर किया गया है। ऐसे में अब सीधे तौर पर बारामती में ननद सुप्रिया सुले और भाभी सुनेत्रा पवार में चुनावी भिड़ंत होगी।

Related articles

कुकिंग के बाद फराह अब रसोइये दिलीप के साथ करेंगी दुनिया की सैर, भूमि पेडनेकर ने दी बधाई

Farah Khan New Travel Show With Dilip: दिलीप के साथ कुंकिग शो की सफलता के बाद अब फराह...

🎬 “टपरी पे छपरी” — RLG Production की ओर से एक प्रेरणादायक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ |📢 एक नई शुरुआत… एक नई उम्मीद…!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) RLG Production के बैनर तले बहुत ही जल्द दर्शकों को...

Vi Finance (Vodafone Idea) का नई वित्तीय पहल — जो Jio Finance और Airtel Finance को सीधी चुनौती दे रही है, पूरी जानकारी विस्तार...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) Vi (Vodafone Idea) ने 29 जुलाई 2025 को अपनी डिजिटल...

मुंबई पुलिस ने 227 लोगों को लौटाई 1.54 करोड़ की संपत्ति

मुंबई। मुंबई पुलिस के जोन आठ ने शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक कार्यक्रम के दौरान...