दाहोद : जिले को 314 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

Date:

Share post:

दाहोद. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को दाहोद जिले के सिंगवड़ में जिले के विकास को तेजी देने वाली विभिन्न विभागों की कुल 314 करोड़ रुपए की 55 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
दाहोद जिले के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पटेल ने सिंगवड़ में नर्सिंग कॉलेज का भी लोकार्पण कर दाहोद के युवाओं को स्थानीय स्तर पर एक और शिक्षा सुविधा प्रदान की।उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री ने गुजरात को 1.10 लाख करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट दी है और उसी राह पर चलते हुए डबल इंजन की सरकार ने गत सप्ताह के दौरान जनता को 6700 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की भेंट दी है।
सीएम ने कहा कि दाहोद को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य हो या विकास की अधिक आवश्यकता वाले आकांक्षी जिलों में दाहोद का समावेश करना हो, विकास और जनहित के कार्यों में दाहोद जिला कहीं भी पीछे न छूट जाए, यह डबल इंजन सरकार की गारंटी है।
दाहोद के मेहनतकश लोगों का उल्लेखनीय योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब दाहोद सहित आदिवासी क्षेत्रों में साइंस कॉलेज भी नहीं था, वहां अब मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी हैं। अब आदिवासी बच्चे भी अपने ही शहर में पढ़ाई कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात’ हमारा संकल्प है और इस गुजरात को आगे लाने में दाहोद के मेहनतकश लोगों का उल्लेखनीय योगदान है।
मुख्यमंत्री ने विश्वासपूर्वक कहा कि इस सरकार की योजनाओं में अदने, गरीब और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को केंद्र में रखा जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गत पांच वर्षों में दाहोद जिले को 1.10 लाख मकान मिले हैं। पीएम स्वनिधि योजना के तहत दाहोद जिले में 4 हजार से अधिक फेरीवालों को ऋण सहायता प्राप्त हुई है। इसी तरह 2.44 लाख गैस कनेक्शन के जरिए दाहोद की महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है और जिले के 12 लाख से अधिक जनसाधारण के बैंकों में खाते खुले हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत दाहोद जिले में 14.77 लाख से अधिक लोगों के पास 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवच है।
पंचायत सह कृषि राज्यमंत्री बचुभाई खाबड़ ने कहा कि सरकार ने अंतिम व्यक्ति की चिंता कर विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों के घर तक पहुंचकर योजनाओं के लाभ प्रदान किए हैं। दाहोद का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कडाणा जलाशय और नर्मदा की पाइपलाइन के माध्यम से किसानों को सिंचाई का लाभ मिला है।
सांसद जसवंतसिंह भाभोर ने कहा कि अमृत काल में गुजरात निरंतर आगे रहकर विकास का पर्याय बन गया है, तब दाहोद को भी विकास की छलांग लगानी है। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन, लाभों और दाहोद जिले के कायापलट की भी चर्चा की। आदिजाति विकास मंत्री डॉ. कुबेर डिंडोर और गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठा भरवाड भी मौजूद रहे।

Related articles

कुकिंग के बाद फराह अब रसोइये दिलीप के साथ करेंगी दुनिया की सैर, भूमि पेडनेकर ने दी बधाई

Farah Khan New Travel Show With Dilip: दिलीप के साथ कुंकिग शो की सफलता के बाद अब फराह...

🎬 “टपरी पे छपरी” — RLG Production की ओर से एक प्रेरणादायक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ |📢 एक नई शुरुआत… एक नई उम्मीद…!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) RLG Production के बैनर तले बहुत ही जल्द दर्शकों को...

Vi Finance (Vodafone Idea) का नई वित्तीय पहल — जो Jio Finance और Airtel Finance को सीधी चुनौती दे रही है, पूरी जानकारी विस्तार...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) Vi (Vodafone Idea) ने 29 जुलाई 2025 को अपनी डिजिटल...

मुंबई पुलिस ने 227 लोगों को लौटाई 1.54 करोड़ की संपत्ति

मुंबई। मुंबई पुलिस के जोन आठ ने शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक कार्यक्रम के दौरान...