जे-स्लैब ट्रैक टेक्नोलॉजी से तैयार हो रहा तापी पर 720 मीटर लंबा पुल

Date:

Share post:

सूरत. देश में बुलेट ट्रेन का सपना साकार होने जा रहा है। मुम्बई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेक का कार्य बुलेट गति से चल रहा है। सूरत के पास तापी नदी पर 720 मीटर लंबे पुल का फाउंडेशन बनाया जा रहा है। इसके पहले दक्षिण गुजरात में पांच नदियों पर पुल का कार्य पूरा किया जा चुका है।

महाराष्ट्र की तुलना में गुजरात में हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट का काम तेज गति से पूरा किया जा रहा है। एक के बाद एक पुलों का काम पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। गुजरात में 85 किमी लंबा वायाडक्ट तैयार है।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक, सूरत के तापी नदी पर 720 मीटर लंबे पुल का फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है। यह ब्रिज सूरत और भरुच स्टेशन के बीच होगा। गुजरात में सबसे लंबा पुल नर्मदा नदी पर 1.2 किमी का बन रहा है।

वहीं, महाराष्ट्र में सबसे लंबा पुल वैतरणा नदी पर 2.28 किमी का बनाया जाएगा। पूरा प्रोजेक्ट 508 किमी लंबा है। दक्षिण गुजरात की तरह आनंद और नाडियाड़ क्षेत्र में भी परियोजना का कार्य जोरों पर है। दक्षिण गुजरात और मध्य गुजरात में कुल 85 किमी का वायाडक्ट पूरा हो चुका है।

वहीं, वलसाड जिले की औरंगा नदी पर कुछ समय पहले ही पांचवां पुल तैयार हुआ है। यह पुल वापी और बिलीमोरा एचएसआर स्टेशन के बीच में करीब 320 मीटर लंबा है। इसके पहले चार नदी पार, पूर्णा, मिंढोला और अंबिका पर पुल तैयार किए जा चुके हैं।

Related articles

लाडकी बहिन’ की भेंट चढ़ेंगी दो योजनाएं! अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए तरीका ढूंढ रही फडणवीस सरकार

महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार इस समय राज्य की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए पापड़ बेल रही है। चुनाव...

शव को पोस्टमार्टम के लिए सेंटजॉर्ज हॉस्पिटल भेजा गया

Mystery Death Cases: मुंबई के ससून डॉक के पास समुद्र में मर्चेंट नेवी के कर्मचारी सुनील पचार (23)...

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ केवल 99 में देख पाएंगे, जानिए कब

आमिर खान के बेटे जुनैद खान काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में हैं।...

राजीव चौधरी को मिला ‘मिड-डे आइकॉनिक फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अवार्ड’

Bollywood Press Photographer Reporting By: B. Ashish भारतीय फिल्म जगत के मशहूर...