बारडोली. सूरत जिले के कड़ोदरा में 12 साल के बच्चे के अपहरण के बाद हत्या के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जाने से बाद पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को साथ रखकर घटना का रि-क्रिएशन किया। पुलिस ने आरोपियों द्वारा खाड़ी में फेंके मोबाइल फोन और चाकू बरामद कर लिए है जबकि स्कूल बैग की तलाश फायर ब्रिगेड की मदद से की जा रही है।
गत 8 सितंबर को कड़ोदरा के सत्यम नगर निवासी अमरेन्द्र उर्फ शिवम (12) का उसकी ही सोसाइटी में रहने वाले सोनु यादव और मोनु यादव ने अन्य साथियों के साथ मिल अपहरण किया था और 15 लाख की फिरौती मांगी थी। बाद में पकड़े जाने के डर से मिलकर कामरेज तहसील के उंभेल गांव में दाधिया फलिया के निकट सुनसान जगह पर शिवम की हत्या कर शव फेंक दिया था।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही दिन उमंग नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में बिहार के छपरा से मोनु और दो नाबालिग को गिरफ्तार किया था जबकि सोनु यादव को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। दोनों को कोर्ट में पेश किए जाने से 11 दिन के रिमांड दिए गए थे। इस बीच बुधवार को सोनु और मोनु को साथ में रखकर पूरी घटना का रि-क्रिएशन किया गया। हत्या के बाद जिस चाकू से शिवम को डराया था और जिस मोबाइल फोन से बात की थी वो चाकू और मोबाइल फोन उन्होंने घर के पास खुले प्लॉट में फेंक दिए थे। जो पुलिस ने बरामद किए।