अमरगढ़-पंचपिपलिया के बीच ट्रैक दुरुस्त, ट्रेन परिचालन बहाल

Date:

Share post:

सूरत. वडोदरा मंडल में लगातार भारी बारिश के कारण भरूच और अंकलेश्वर के बीच नर्मदा ब्रिज नंबर 502 पर जलस्तर खतरे के निशान से घटने के बाद रेल यातायात बहाल हो गया है। वहीं, रतलाम मंडल में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशनों के बीच भी बारिश के कारण ट्रैक 597 पर बोल्डर, बैलास्ट और क्वेरी डस्ट की मदद से 36 घंटे में रेस्टोरेशन कार्य पूरा कर लिया गया है। अब ट्रेन परिचालन नियमित शुरू हो गया है, लेकिन एकता नगर-वडोदरा के बीच अब भी ट्रेन परिचालन में दिक्कतें आ रही है, जिसके चलते कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं।

रतलाम मंडल में ट्रैक दुरुस्त करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी साइट पर मौजूद रहे और रेस्टोरेशन कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया। 500 से अधिक मैनपावर को साइट पर लगाया गया। इसके साथ साथ ट्रैक मशीन, जेसीबी, डम्पर, पोकलेन, क्रेन इत्यादि साइट पर लगाए गए तथा बोल्डर, बैलास्ट और क्वेरी डस्ट की मदद से रेस्टोरेशन का कार्य पूरा किया गया। अब ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह शुरू हो गया है। वहीं, मंगलवार को ट्रेन नंबर 09299 भरूच-आणंद मेमू स्पेशल, 09349 आणंद-गोधरा मेमू स्पेशल, 19426 नंदुरबार-बोरिवली एक्सप्रेस रद्द की गई। 19 सितंबर की 20919 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-एकता नगर एक्सप्रेस को वडोदरा में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया। वहीं, 20 सितंबर की 20920 एकता नगर-एमजीआर चेन्नई एक्सप्रेस वडोदरा से शार्ट ओरिजिनेट होगी तथा एकता नगर और वडोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं बुधवार को 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 19417 बोरिवली-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 18 सितंबर की 04125 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल नागदा, भोपाल, खंडवा, जलगांव, चलथन, भेस्तान, वापी के रास्ते डायवर्ट किया गया। गौरतलब है कि ट्रेनों में यात्रा कर रहे फंसे हुए यात्रियों की कठिनाई के मद्देनजर यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई और 18,000 से अधिक पैकेड पेयजल, लगभग 17,100 नाश्ते के पैकेट और लगभग 7500 चाय का प्रबंध किया गया।

चांदोद और एकतानगर के बीच रेलवे पुल पर जलस्तर बढ़ा

वडोदरा मंडल में चांदोद और एकता नगर के बीच पुल संख्या 61 और 76 पर जलस्तर में वृद्धि के कारण 18 से 23 सितंबर तक कुछ ट्रेनें रद्द, शॉर्ट-टर्मिनेट और आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। 19 और 21 सितंबर की 20946 हजरत निजामुद्दीन-एकतानगर सुपरफास्ट वडोदरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वडोदरा तथा एकतानगर के बीच रद्द रहेगी। 23 सितंबर की 20906 रीवा-एकतानगर सुपरफास्ट वडोदरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वडोदरा तथा एकतानगर के बीच रद्द रहेगी। 20 और 22 सितंबर की 20945 एकतानगर-हजरत हिजामुद्दीन सुपरफास्ट एकतानगर-वडोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी व वडोदरा से निजामुद्दीन के लिए चलेगी।

22 सितंबर की 20905 एकतानगर-रीवा सुपरफास्ट एकतानगर-वडोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी व वडोदरा से रीवा के लिए चलेगी। इसके अलावा 09107 प्रतापनगर-एकता नगर स्पेशल, 09108 एकता नगर- प्रतापनगर स्पेशल, 09109 प्रतापनगर-एकता नगर स्पेशल, 09110 एकता नगर- प्रतापनगर स्पेशल, 09113 प्रतापनगर-एकता नगर स्पेशल, 09114 एकता नगर- प्रतापनगर स्पेशल, 20947 अहमदाबाद-एकता नगरै जनशताब्दी एक्सप्रेस, 20950 एकता नगर-अहमदाबाद जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 12927 दादर-एकता नगर सुपरफास्ट वडोदरा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 12928 एकता नगर-दादर सुपरफास्ट एकता नगर और वडोदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

Related articles

शव को पोस्टमार्टम के लिए सेंटजॉर्ज हॉस्पिटल भेजा गया

Mystery Death Cases: मुंबई के ससून डॉक के पास समुद्र में मर्चेंट नेवी के कर्मचारी सुनील पचार (23)...

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ केवल 99 में देख पाएंगे, जानिए कब

आमिर खान के बेटे जुनैद खान काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में हैं।...

राजीव चौधरी को मिला ‘मिड-डे आइकॉनिक फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अवार्ड’

Bollywood Press Photographer Reporting By: B. Ashish भारतीय फिल्म जगत के मशहूर...

महाराष्ट्र में मुस्लिम संगठन इज्तिमा पर लगेगा बैन? मंत्री नितेश राणे ने उठा लिया बड़ा कदम

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर इज्तिमा मुस्लिम संगठन पर...