सूरत. खटोदरा पुलिस ने दो स्थानों पर कार्रवाई कर गणेशोत्सव में खपत के लिए लाई गई 84 हजार रुपए की रुपए बरामद कर चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गांधीकुटीर के निकट एक टेम्पो से विभिन्न किस्म की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कुल 57 हजार 850 रुपए की शराब जब्त कर खटोदरा सुमन अमृत निवासी टेम्पो चालक चंद्रकांत वसावा उर्फ चंदू को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि गणेशोत्सव के दौरान फूटकर शराब बेचने के लिए वह कडोदरा से टेम्पो में शराब छिपा कर ला रहा था।
इसी तरह अन्य मामले में भटार चौराहे से सोहम सर्कल की ओर जाने वाले रास्ते पर भी एक टेम्पो से शराब बरामद हुई। टेम्पो में सवार हेराफेरी करने वाले आरोपी गोरख उर्फ़ गौरव, बबलू सोनकर और राजनकुमार सोनकर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से बीयर के 263 टीन बरामद हुए। जिनकी कीमत 26 हजार 300 रुपए बताई गई है। उल्लेखनीय है कि गणेशोत्सव के दौरान शहर में शराब की बिक्री बढ़ जाती है। इसलिए बूटलेगर पूर्व बड़ी मात्रा में शराब जमा कर लेते हैं।