New Byculla First look : नए भायखला की पहली झलक, मुंबई के 20 स्टेशनों का होगा कायापलट, देखें लिस्ट

Date:

Share post:

मुंबई: रेल यात्रियों को अत्याधुनिक एवं आरामदायक सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से मुंबई के 20 उपनगरीय रेलवे स्टेशनों सहित राज्य भर के 67 स्थानकों के अपग्रेडेशन की योजना बनाई गई है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला एवं उद्घाटन सोमवार को पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से करेंगे। आर्थिक राजधानी मुंबई के उपनगरीय स्टेशनों सहित राज्य भर के अन्य स्टेशनों पर जोरदार तैयारी मध्य व पश्चिम रेलवे की तरफ से की गई है। उल्लेखनीय है कि मुंबई व आसपास के उपनगरीय स्टेशनों पर लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधाएं कम पड़ रहीं हैं। 

क्या है, अमृत भारत स्टेशन योजना
अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण अपनाते हुए स्टेशनों के विकास की योजना है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार कर यात्री सुविधाओं को बढ़ाना है। स्टेशन प्लेटफॉर्म से लेकर एफओबी, प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया, लिफ्ट,एस्कलेटर आदि जरूरी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे, इसके अलावा स्टेशन के बाहर भी सड़कों को चौड़ा करने, अतिक्रमण हटाने अच्छे से डिज़ाइन किए गए साइनेज, पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था,दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं आदि सुधार स्टेशन परिसर में होंगे। रेल मंत्रालय ने “अमृत भारत स्टेशन” योजना में स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति तैयार की है।  

इस योजना में महाराष्ट्र के 67 स्टेशनों का समावेश है. जिनमे से मुंबई के सीआर के 12 लोकल स्टेशनों के लिए 263.99 करोड़ खर्च की योजना बनाई गई है। 

सेंट्रल रेलवे के 12 लोकल स्टेशन 

  • भायखला
  • सैंडहर्स्ट रोड
  • चिंचपोकली
  • विद्याविहार
  • कुर्ला
  • वडाला
  • मुम्ब्रा
  • दिवा
  • टिटवाला
  • शहाड़
  • इगतपूरी 

वैसे अमृत भारत योजना में सेंट्रल रेलवे के कुल 35 स्टेशनों का समावेश है. मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ स्वप्निल नीला के अनुसार  मुंबई के 12 उपनगरीय स्टेशनों के विकास पर 263.99 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं. सोमवार को हेरिटेज स्टेशन भायखला पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

वेस्टर्न रेलवे के 8 लोकल स्टेशन पर 203 करोड़ खर्च
इसी तरह मुंबई वेस्टर्न रेलवे के 8 लोकल स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि मुंबई के शहरी और उप नगरीय इलाकों के स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। 

वेस्टर्न रेलवे के स्टेशन 

  • चर्नीरोड
  • ग्रांट रोड
  • जोगेश्वरी
  • मलाड
  • लोवर परेल 
  • मरीन लाइंस
  • प्रभादेवी और 
  • पालघर 

अमृत भारत योजना में वेस्टर्न रेलवे के कुल 66 स्टेशनों का पुनर्विकास

इन स्टेशनों का पुनर्विकास की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इन स्टेशनों के पुनर्विकास पर 203 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा 12 मीटर चौड़ा एफओबी मरीन लाइंस, चर्नी रोड, ग्रांट रोड, लोवर परेल, प्रभादेवी,जोगेश्वरी और मलाड में बनाने के लिए 85.23 करोड़ खर्च होने वाले हैं। मुख्य कार्यक्रम पश्चिम रेलवे के मरीन लाइंस स्टेशन के पास पीजे हिंदू जिमखाना में किया गया गया है। वेसे अमृत भारत योजना में वेस्टर्न रेलवे के कुल 66 स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है। इनमें 11 महाराष्ट्र के, 9 एमपी के और गुजरात के 46 स्टेशनों का समावेश है। इन सभी स्टेशनों के रिडेवलपमेंट पर 5 हजार करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। 

Related articles

कुकिंग के बाद फराह अब रसोइये दिलीप के साथ करेंगी दुनिया की सैर, भूमि पेडनेकर ने दी बधाई

Farah Khan New Travel Show With Dilip: दिलीप के साथ कुंकिग शो की सफलता के बाद अब फराह...

🎬 “टपरी पे छपरी” — RLG Production की ओर से एक प्रेरणादायक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ |📢 एक नई शुरुआत… एक नई उम्मीद…!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) RLG Production के बैनर तले बहुत ही जल्द दर्शकों को...

Vi Finance (Vodafone Idea) का नई वित्तीय पहल — जो Jio Finance और Airtel Finance को सीधी चुनौती दे रही है, पूरी जानकारी विस्तार...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) Vi (Vodafone Idea) ने 29 जुलाई 2025 को अपनी डिजिटल...

मुंबई पुलिस ने 227 लोगों को लौटाई 1.54 करोड़ की संपत्ति

मुंबई। मुंबई पुलिस के जोन आठ ने शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक कार्यक्रम के दौरान...