सिंधुदुर्ग। देश के तमाम इलाकों की तरह कोकण में भी विघ्न विनाशक ऋद्धि-सिद्ध के दाता श्री गणेश के जयघोष के बीच गणेश महोत्सव शुरू हो गया। इस सिलसिले में विभिन्न धार्मिक संगठनों एवं आम श्रद्धालुओं ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में सिंधुदुर्ग के सावंतवाड़ी के गांव तलवने में गावड़े परिवार ने भी गणेश प्रतिमा प्रतिष्ठापित की। समस्त गावड़े परिवार श्री बालकृष्ण शांतराम गावड़े, श्री संजय शांताराम गावड़े, धनंजय राजेश गावड़े और जनकल्याण टाइम के संपादक राजेश लक्ष्मण गावड़े और समस्त गावड़े परिवार की ओर से गणपती बाप्पा का स्वागत किया गया। परिवार ने दिनभर गणपति बप्पा को धूप, दीप, नैवेद्य, पुष्प, दूर्वा, मोदक आदि अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामनाएं की। गणेश प्रतिमा स्थापित करने से पहले श्रद्धालुओं ने जमकर गुलाल खेला। ढोल और डीजे की थाप पर नृत्य किया। इसके बाद भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना हुई। गणपति मूर्ति स्थापना को लेकर भक्तों में खूब उत्साह देखने को मिला
![](https://jankalyantime.in/wp-content/uploads/2023/09/104b3d40-cf24-48dd-8932-c52343cdbefb-768x1024.jpg)
जनकल्याण टाइम के संपादक राजेश लक्ष्मण गावड़े ने गणेश चतुर्थी पर्व की दी शुभकामनाएं
जनकल्याण टाइम के संपादक राजेश लक्ष्मण गावड़े ने गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश हमारे जीवन से सभी बाधाओं को दूर करे और सभी को सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करें।