सूरत. वराछा इलाके में एक दर्जी को सोने का नकली हार थमा कर तीन ठग नगद चार लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक वराछा विवेकानंद सोसायटी निवासी संजय कुश्वाहा के साथ ठगी हुई। आठ दिन पूर्व संजय की मुलाकात जयसिंह नाम के युवक के साथ हुई थी। जयसिंह ने बताया कि मेरे दो मामाओं के पास असली सोने के मनकों की माला है। जिसे वे सस्ते में बेचना चाहते हैं। जयसिंह ने संजय की खांड बाजार मंदिर के निकट उनसे मुलाकात करवाई। उन्होंने संजय को दो मनके दिए। संजय ने उनकी जांच करवाई तो दोनों असली निकले। उसके बाद उन्होंने उससे चार लाख रुपए लेकर माला दी और रफूचक्कर हो गए।