सूरत. अरब सागर में बन रहे दबाव के कारण सूरत समेत दक्षिण गुजरात में फिर एक बार बारिश का माहौल देखने को मिल रहा है। गुरुवार रात और शुक्रवार शाम शहर में झमाझम बारिश हुई।
चौबीस घंटे में शहर में दो इंच बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण मौसम सुहावना होने के साथ ही लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से दो दिन तक सूरत समेत दक्षिण गुजरात में भारी बारिश होनेे के आसार हैं।
अगस्त महीने में विराम के बाद सितम्बर में फिर से बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही गुरुवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
गुरुवार रात शहर में झमाझम बारिश हुई। चार घंटे के दौरान सवा इंच से अधिक बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। इसके बाद शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा, लेकिन बादल बरसे नहीं।
शाम के समय काले बादलों से आसमान घिर गया और दिन में ही अंधेरा हो गया। वराछा-ए, उधना और लिंबायत जोन में एक घंटे में ही आधा से सवा इंच बारिश हुई, जबकि अन्य इलाकों में हल्की बारिश ही दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब समुद्र में बन रहे दबाव के कारण 16 और 17 अगस्त को सूरत समेत दक्षिण गुजरात में भारी बारिश होने के आसार हैं