special train:सूरत. पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए भावनगर से बान्द्रा टर्मिनस के बीच एक स्पेशल ट्रेन के दो फेरे चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन भावनगर से 21 सितंबर और बान्द्रा से 22 सितंबर को चलाई जाएगी।
पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, 09208 भावनगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 21 सितंबर गुरुवार को भावनगर से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर सूरत शुक्रवार रात 1.12 बजे और बान्द्रा टर्मिनस सुबह छह बजे पहुंचेगी। वापसी में 09207 बान्द्रा टर्मिनस-भावनगर एक्सप्रेस 22 सितंबर शुक्रवार को बान्द्रा से सुबह नौ बजे रवाना होकर सूरत दोपहर 2 बजे और भावनगर रात 11.45 बजे पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, नडिय़ाद, गेरातपुर, अहमदाबाद, विरामगाम डी केबिन, सुरेन्द्रनगर आरआरआई, सुरेन्द्रनगर, बोटाद, ढोला, सोनगढ़ और भावनगर पारा स्टेशन पर ठहरेगी।
इसमें द्वितीय एसी, तृतीय एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी जनरल क्लास के डिब्बे होंगे। इस ट्रेन में यात्री 17 सितंबर से आरक्षण केन्द्र और आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग करवा सकेंगे।