व्यापारी पर हमला कर आठ लाख लूटे, दिन में आंगडिया पेढ़ी में लूट का प्रयास

Date:

Share post:

सूरत. त्यौहारी सीजन करीब आते ही चोर-लुटेरे सक्रिय हो गए हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान अडाजण व उधना में दो वारदातें सामने आई हैं। अडाजण में तीन लुटेरों ने तंबाकू व्यापारी चाकू से हमला कर उससे आठ लाख रुपए लूट लिए। वहीं, उधना में दिनदहाड़े दो लुटेरों हथियारों के दम पर आंगडिया पेढ़ी में लूट का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। लोगों ने एक लुटेरे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका साथी भाग निकला। क्राइम ब्रांच समेत संबंधित थाना पुलिस फरार लुटेरों की तलाश में जुटी है।

दुकान से घर लौटते समय किया हमला : अडाजण पुलिस के मुताबिक, लुटेरों ने एलपी सवाणी रोज सहयोग सोसायटी निवासी तंबाकू व्यापारी रवि अमरनानी पर हमला किया। रवि मंगलवार देर रात पालनपुर जकातनाका क्षेत्र स्थित दुकान पर बंद कर मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। उनके पास बैग में आठ लाख रुपए थे। रात पौने बारह बजे वे सरोजनी नायडू सब्जीमंडी के करीब पहुंचे। उसी समय एक स्कूटर पर आए तीन जनों ने उन्हें रोका और रवि पर चाकू से तीन वार कर बैग छीन कर फरार हो गए। खबर मिलने पर अडाजण पुलिस पहुंची और घायल रवि को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि अडाजण पुलिस के साथ जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम संदिग्ध लुटेरों को पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ जारी है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

आंगड़िया पेढ़ी में हथियार लेकर घुसे थे

अडाजण की घटना के बाद बुधवार को उधना सिलिकॉन शॉपर्स में बुधवार को लूट का प्रयास हुआ। दोपहर के समय दो युवक हथियार लेकर सिलिकॉन शॉपर्स में स्थित पटेल अंबालाल हरगोवन दास आंगडिया पेढ़ी के कार्यालय में घुसे। उन्होंने हथियारों के जोर पर लूट का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने प्रतिरोध किया तो दोनों वहां से भागे। कर्मचारियों ने लोगों की मदद से एक जने को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला। उधना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल किए। देर रात पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी थी।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...