तेलंगाना में अधिकारी के पास 100 करोड़ की संपत्ति मिली:ACB ने 40 लाख कैश, 2 KG सोना, महंगी घड़ियां और गैजेट्स जब्त किए

Date:

Share post:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ACB ने बालाकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। आज उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
ACB का आरोप है कि हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के डायरेक्टर के पद पर रहते हुए बालाकृष्ण ने अकूत संपत्तियां अर्जित कीं। उन्होंने कई रियल एस्टेट कंपनियों के लिए परमिट की सुविधा देकर करोड़ों रुपए कमाए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ACB के अधिकारियों को बालाकृष्ण के पास से और ज्यादा पैसा और संपत्ति मिलने की उम्मीद है। उनके नाम 4 बैंकों में लॉकर मिले हैं, जिन्हें खोला जाएगा।
​​​​ACB ने बताया है कि वे बालकृष्ण से जुड़े अधिकारियों से भी पूछताछ करेंगे। बालाकृष्ण के घर की तलाशी खत्म हो गई है, लेकिन चार जगहों पर जांच अभी भी जारी है।

Related articles

🎤 प्रेरणादायक संदेश 🎤”दुश्मनों के बीच भी रहो ऐसे… जैसे जीभ रहती है 32 दाँतों के बीच”✍️ वक्तृत्व : राजेश लक्ष्मण गावडे📺 प्रस्तुति :...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "जीवन की सबसे बड़ी चतुराई यही है - शांत...

शहरातील खड्ड्यांची गांभीर्याने दखल, खड्डे भरण्याचे काम प्रशासनाकडून युद्धपातळीवर होणार – शहर अभियंता अनिता परदेशी

पी.वी.आनंदपद्मनाभनकल्याण कल्याण डोंबिवलीत ठिकठिकाणी, विशेषतः डांबरी रस्त्यावर पडलेल्या खड्ड्यांची प्रशासनाने गांभिर्याने दखल घेतली असून हे खड्डे भरण्याचे काम युद्धपातळीवर...