Mumbai Clash: मुंबई के मीरा रोड पर हुए बवाल के बाद एक्शन की तैयारी में पुलिस

Date:

Share post:

Mira Road Clash: मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस (MBVV Police) ने एक नोट जारी कर सभी ग्रुप एडमिन को इस बात का ध्यान रखने को कहा है कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए झड़प से संबंधित कोई भी फॉरवर्ड, चुटकुले या वीडियो सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड नहीं किया जाना चाहिए. इस आदेश का उल्लंघन होने पर पुलिस ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
क्या है पूरा मामला?
PTI के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर मुंबई से सटे मीरा भायंदर इलाके में एक वाहन रैली निकालने में शामिल लोगों के समूह पर कथित हमले को लेकर 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने कहा कि दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प तब हुई, जब रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे तीन कारों और उतनी ही संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार 10 से 12 लोगों का एक समूह नया नगर से रैली निकाल रहा था. रैली के दौरान यह समूह सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर भगवान राम की प्रशंसा में नारे लगा रहा था.
उस रात क्या हुआ था?
PTI ने बताया, मीरा भायंदर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके में यह घटना हुई. एक अधिकारी ने बताया कि नारे लगाते हुए कुछ लोगों ने कथित तौर पर पटाखे फोड़े, जिसके बाद स्थानीय लोगों का एक समूह लाठी-डंडे लेकर बाहर निकल आया. उनकी रैली में शामिल लोगों से बहस हुई और उन्होंने उनके वाहनों पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि वाहनों में सवार लोगों से मारपीट भी की गयी. पुलिस ने फौरन बीचबचाव किया और हमलावरों को खदेड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि इलाके में कानून एवं व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस कर्मियों के अलावा दंगा नियंत्रण पुलिस (आरसीपी) की एक टुकड़ी भी तैनात की गयी है.

Related articles

शिंदे गुट के इस नेता ने दिए पॉलिटिकल पारी खत्म करने के संकेत, रोहित पवार ने बोला हमला

शिवसेना शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट ने राजनीति से संन्यास के संकेत दिए। उन्होंने कहा है कि...

पति फरहान अख्तर की बांहों में शिबानी, वेकेशन पर हुईं रोमांटिक, बिकिनी में दिखाया टशन

बॉलीवुड कपल शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर फैंस को कपल गोल्स देते हैं. उनकी इंस्टा पर रोमांटिक फोटोज...

🕉️✨ 🌺 सच्चे गुरु की शरण में जीवन का सत्य 🌺 ✨(एक प्रेरणादायक संदेश जो हृदय को छू जाए)✍️ लेखक व प्रस्तुतकर्ता: बॉलीवुड राइटर-डायरेक्टर...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🌿 प्रस्तावना:यह दृश्य केवल एक साधारण तस्वीर नहीं, बल्कि जीवन का...