पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन की विजलपोर में उड़ रही हैं धज्जियाँ

Date:

Share post:

गली में गंदगी का साम्राज्य

एडवोकेट शाहिद शेख
नवसारी।
विजलपोर में नगर पालिका के ठीक पीछे ही एक अपार्टमेंट है जिसका नाम है ब्रह्मा विष्णु महेश अपार्टमेंट। इस अपार्टमेंट की ड्रेनेज लाइन में कुड़े के ढेर से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि आए दिन कुड़े से उठने वाले दुर्गध से जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय निवासी ने बताया कूड़े के कारण आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। कूड़ा पूरे ड्रेनेज लाइन में फैल गया है, जिससे उठने वाली दुर्गध से बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है। नगरपालिका द्वारा साफ़ सफाई नहीं होने के कारण कूड़े के ढेर ऐसे ही पड़ा रहता है। ड्रेनेज लाइन में कई दिनों से पड़ी गंदगी से लोगों को संक्रामक रोगों से ग्रसित होने की आशंका बनी हुई है।

रहिवासियों का कहना है कि सोसाइटी के लोगों से सालाना टैक्स तो वसूला जा रहा है लेकिन साफ सफाई का कोई दूर दूर तक अता पता नहीं। सोसाइटी को कुछ पड़ी नहीं है और ना ही सोसाइटी के प्रमुख को। सोसाइटी को सिर्फ और सिर्फ हर महीने मेंटेनेंस लेने से मतलब है। चाहे कोई जिए या मरे, इससे ना विजलपुर नगर पालिका को फर्क पड़ रहा है और ना ही सोसाइटी के पीएम यानी मुखिया को। हर महीने सफाई के नाम पर सोसाइटी द्वारा मेंटेनेंस और नगरपालिका द्वारा टैक्स की उगाही की जा रही है और सफाई के नाम पर तो ये तस्वीर और फोटो ही बता रहे है कि सफाई कितनी हुई है। पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन की धज्जियाँ यहाँ उड़ता दिख रहा है। इसलिए यहां के रहिवासियों ने जेकेटी टीम के साथ संपर्क किया ताकि समाचार पढ़कर नगरपालिका प्रशासन और सोसाइटी के मुखिया जागे।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...