सूरत. उधना उद्योगनगर में मंगलवार सुबह एक डाइंग मिल में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। तीन दमकल स्टेशनों के स्टाफ ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दूसरी मंजिल पर पतरे के ऊपर खड़े होकर पानी की बौछार करते समय नीचे गिरने से दमकल विभाग के ऑफिसर घायल गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दमकल विभाग के मुताबिक, उधना उद्योग नगर रोड़ संख्या 6 पर शंकरगिर ओलिया सिल्क मिल है। मिल में सुबह छह बजे के समय मशीन के लिफ्ट बेल्ट में शॉर्ट सर्किट के साथ आग भड़क उठी। ग्रे कपडे का जत्था लपेट में आने से आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग के चलते अफरा-तफरी और भय का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर डुंभाल, मानदरवाजा और डिंडोली दमकल स्टेशन के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पतरे की छत पर खड़े होकर पानी की बौछार करते समय पतरा टूटने से डुंभाल दमकल स्टेशन के सब-ऑफिसर मनोज शुक्ला नीचे गिर गए। उन्हें पैर और कमर में गंभीर चोट लगी है। पुलिस की पीसीआर वैन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
Previous Articleमां-बेटे की धमाकेदार बातचीत कर देगी आपको लोटपोट…देखिए बी आशीष का मजेदार कॉमेडी वीडियो
Next Article सरयू की लहरों पर अत्याधुनिक तकनीक वाले सर्विलांस रूम
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
