AI कंपनी की CEO ने गोवा में की बेटे की हत्या, बैग में लाश भरकर ले जा रही थी कर्नाटक

Date:

Share post:

The Mindful AI Lab CEO Suchana Seth: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक बहुत ही सनसनीखेज हत्याकांड की घटना सामने आई है। एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी की महिला सीईओ ने गोवा में अपने ही चार साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी। बाद में बेटे की लाश को बैग में भरकर कर्नाटक ले जा रही थी कि गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने वारदात को गोवा के कैंडोलिम क्षेत्र में अंजाम दिया है। डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया है कि बेटे की हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया है कि AI कंपनी की CEO सूचना सेठ का अपने पति से संबंध विच्छेद हो गया था लेकिन न्यायालय ने सेठ को बच्चे से उसके पिता को सप्ताह में रविवार को मिलाने का आदेश दिया था। यह बात सूचना सेठ को नागवार गुजरा। इसके बाद ही उसने अपने बेटे की हत्या की योजना बना डाली।
इसी योजना के तहत सेठ शनिवार के दिन बेटे को लेकर गोवा आ गई। यहां होटल में उसने अपनी ही कोख से जन्में चार साल के बेटे की हत्या कर दी। वह भी सिर्फ इसलिए कि बेटे से उसका पूर्व पति मिलने न पाए। सूचना सेठ ने 2010 में शादी की थी। 2019 में बेटा पैदा हुआ और 2020 से ही पति से इतना विवाद हुआ कि तलाक हो गया।
बेटे की देखभाल का जिम्मा न्यायालय ने मां सूचना सेठ को दिया लेकिन एक दिन रविवार को बेटे से मिलने का अधिकार पिता को दिया और यही आदेश मासूम के लिए जानलेवा बन गया। इसके बाद पति उसके बेटे से किसी भी तरह न मिलने पाए इसके लिए उसने योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी।
पुलिस को कैसे चला वारदात का पता?
गोवा के जिस होटल में सूचना सेठ रूकी थी वहां अपने बच्चे के साथ आई थी। वापसी में सेठ को अकेला देख जब स्टाफ ने बच्चे के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे उसने पहले ही भेज दिया। सफाई के दौरान जब कमरा खोला गया तो खून के धब्बे मिले और फिर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस सक्रिय हो गई।
टैक्सी चालक ने पहुंचाया पुलिस स्टेशन
पुलिस ने तत्काल ही सेठ को ले जा रहे टैक्सी चालक से संपर्क साधा और सीधे नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाने को कहा। इसके बाद टैक्सी चालक ने महिला को पुलिस स्टेशन ले जाकर गिरफ्तार करा दिया। यह पुलिस स्टेशन कर्नाटक के चित्रदुर्ग इलाके में था। इसके बाद में गोवा पुलिस ने चित्रदुर्ग पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया।

Related articles

Maharashtra Election: मतगणना से पहले किले में तब्दील हुए मुंबई के काउंटिंग सेंटर, पुलिस ने लगाया ये प्रतिबंध

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में मतदान के बाद अब मतगणना की बारी है. मुंबई पुलिस सभी 36 काउंटिंग...

गौतम अडाणी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी-रिश्वत देने का आरोप

अमेरिक में उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड...

एयर इंडिया के विमान में महिला यात्री का यौन उत्पीड़न

गोवा। एयर इंडिया के दिल्ली से गोवा जा रहे विमान में महिला यात्री के यौन उत्पीड़न का मामला...

छावा’ की रिलीज टली

पिछले लंबे समय से विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन...