Maharashtra Politics: ‘केंद्र सरकार को महाराष्ट्र से नफरत, गुजरात भेजे जा रहा हमारे हिस्से का उद्योग!’ आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा

Date:

Share post:

Aaditya Thackeray Target on PM Modi and Eknath Shinde: शिव सेना (यूबीटी) (Shiv Sena UBT) के नेता और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) एक बार फिर केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की और महाराष्ट्र (Maharashtra) की एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

दरअसल, दक्षिणी मुंबई के गिरगांव (Girgaon) में शिवसेना यूबीटी के कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने केंद्र और एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह मुंबई हमारी है. इस मुंबई ने देश को चलाया है. शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “यह सरकार महाराष्ट्र विरोधी है. क्या आपके राज्य में एक भी नया उद्योग आया है? ध्यान दीजिए कि आपके भविष्य के लिए कौन लड़ रहा है.”

आदित्य ठाकरे ने साधा केंद्र पर निशाना
आदित्य ठाकरे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्या यहां एक भी नई सड़क बनी? हमारी सरकार आएगी (सत्ता में) और जिसने घोटाला किया है, वह जेल जाएगा. हमारा हिंदुत्व साफ है. हमारे दिल में राम और हाथ में काम. हम इस हिंदुत्व आगे लेकर जाएगें. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा दिख रहा है कि उनको (केंद्र सरकार को) महाराष्ट्र से नफरत है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र के हिस्से का उद्योग छीन रही है.

उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ आवाज उठा रहा हूं. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में यहां कितने उद्योग लगे हैं. एफडीआई से कितना पैसा आया है. Foxconn ने जमीन हमें दी थी, लेकिन वो उद्योग चला गया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जितने भी बड़े उद्योग हैं, वो सारे गुजरात जा रहे हैं. साथ ही आदित्य ठाकरे ने केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र महाराष्ट्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.

Related articles

अरब सागर पर कम दबाव; 4 दिन गुजरात के इन जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट

पूर्व मध्य अरब सागर पर भी कम दबाव का क्षेत्र देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने इसके...

झगड़े के बाद बाइक से उतरकर पैदल ही मायके चली गई महिला, गुस्साए पति ने काट डाला 4 साल की जुड़वां बेटियों का गला

आरोपी से पूछताछ करने के बाद, अंधेरा पुलिस ने अपनी फोरेंसिक टीम को उस जंगल में भेजा जहां...

उत्तरी कैरिबियन में तूफान मेलिसा, बाढ़ का खतरा; जापान ने नए कार्गो यान का किया सफल प्रक्षेपण

पश्चिम एशिया में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने दो और संयुक्त राष्ट्र कर्मियों को अगवा किया है। यमन...