Neha Marda Vacation: टीवी एक्ट्रेस नेहा मार्दा ने 7 अप्रैल को बेबी गर्ल का वेलकम किया है. वो मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में वो वेकेशन के लिए गोवा गईं. मां बनने के बाद ये उनकी पहली ट्रिप है. नेहा ने अपनी गोवा ट्रिप के सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स शेयर किए हैं.
गोवा में चिल कर रहीं नेहा
नेहा मार्दा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो पिंक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को नेकलेस और ब्रेसलेट से कंप्लीट किया है. वीडियो में समंदर किनारे व्यू एंजॉय करती दिख रही हैं.वो काफी खुश लग रही हैं. साथ ही वो डांस भी करती नजर आ रही हैं.
उनके इस वीडियो में बादशाह और पायल देव का सॉन्ग ‘Gone Girl’ सॉन्ग बज रहा है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- वाइब. वीडियो देखकर साफ है कि वो गोवा में अच्छा समय बिता रही हैं.
नेहा ने अपनी फ्रेंड्स के साथ भी कई पिक्स और वीडियोज शेयर किए हैं.
बेटी संग समय बिता रहीं नेहा
बता दें कि नेहा ने अपनी बेटी का नाम अनाया रखा है. उन्होंने अपनी बेटी के फेस रिवील कर दिया है. बेटी का साथ उन्होंने खास फोटोशूट भी कराया, जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वो अपनी बेटी के साथ समय बिता रही हैं
नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी की जर्नी फैंस के साथ शेयर की थी.
इन शोज में नजर आईं नेहा मार्दा
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो डोली अरमानों की, बालिका वधू, क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी, ममता, कहे ना कहे, एक थी राजकुमारी, एक हजारों में मेरी बहना है, देवों के देव… महादेव, झलक दिखलाजा 8, लाल इश्क जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं.
