सूरत. सालभर पूर्व ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध हालात में हुई महिला की मौत को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पता चला कि महिला की मौत डॉक्टर की अतिगंभीर लापरवाही की वजह से हुई थी। इस संबंध में सरथाणा पुलिस ने सदोष मानव वध का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कापोद्रा मंगलदीप सोसायटी निवासी प्रियंका अणधण (25) की गत 25 जुलाई 2022 को
सरथाणा जकातनाका स्थित आनंद सर्जिकल एंड ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल(Anand Surgical and Orthopedic Hospital) में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी। उसे पेट में तेज दर्द होने पर उसके पति अस्पताल ले गए थे। डॉ. नितेष सावलिया ने इसे अपेंडिस्क का मामला बता कर ऑपरेशन किया था, उसी दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने स्मीमेर अस्पताल में विरोध कर कार्रवाई नहीं होने पर मृतका का शव उठाने से इनकार कर दिया था। जिसके चलते प्रियंका का फोरेन्सिक पेनल पोस्टमार्टम करवाया गया। विसेरा की जांच करवाई गई। जिसकी रिपोर्ट में डॉ, नितेश सावलिया की अतिगंभीर लापरवाही सामने आई।
दरअसल, डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान प्रियंका की गलत नस में छेद कर दिया था। उस नस से 1.2 लीटर रक्तस्त्राव होने के कारण प्रियंका की मौत हो गई। पुलिस उप निरीक्षक बी.एम. जोगड़ा की प्राथमिकी के आधार पर आईपीसी की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
