गुजराल-नंदा-चंद्रशेखर के साथ कोई नहीं, 99 फीसदी वर्चुअल फोटो मोदी के साथ

Date:

Share post:

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) का क्रेज किस कदर हावी है, इसका अंदाजा नई दिल्ली(New Delhi) स्थित पीएम संग्रहालय में लगा सकते हैं। म्यूजियम में आने वाले 99 प्रतिशत पर्यटक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही वर्चुअल फोटो और वॉक करते हैं। दूसरे नंबर पर अटल बिहारी वाजपेयी(Atal Bihari Vajpayee) और तीसरे नंबर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू(Pandit Jawaharlal Nehru) हैं, जिनके साथ सैलानी फोटो निकलवाते हैं।

संग्रहालय के अनुभूति सेक्शन के ऑपरेशन मैनेजर पंकज चौहान ने बताया कि कुछ लोग लाल बहादुर शास्त्री के साथ भी फोटो लेते हैं। महिलाएं इंदिरा गांधी के साथ फोटो लेना ज्यादा पसंद करती हैं। फोटो क्लिक करने वाले स्टाफ ने बताया कि एक साल में पूर्व प्रधानमंत्री आइके गुजराल, गुलजारी लाल नंदा और चंद्रशेखर के साथ किसी ने फोटो नहीं ली है। इनके साथ आज तक किसी ने वॉक भी नहीं किया है।

प्रधानमंत्रियों के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जान सकें, इसी मकसद से प्रधानमंत्री म्यूजियम बनाया गया है। इसमें अब तक हुए सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में विस्तार से बताया जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक के माध्यम से पर्यटकों को प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल फोटो और वर्चुअल वॉक का मौका मिलता है।

संग्रहालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल, 2022 को किया था। 21 अप्रैल, 2023 को इसे आम लोगों के लिए खोला गया। यहां सभी प्रधानमंत्रियों की जीवनी बताई जाती है। इसके साथ पांच एड-ऑन सुविधाएं हैं। इसमें सेल्फी विथ पीएम, वॉक विथ पीएम, हैंडरिटेन लेटर फ्रॉम पीएम, वर्चुअल हेलिकॉप्टर राइड और यूनिटी चैन शामिल हैं। यह संग्रहालय मंगलवार से रविवार तक खुला रहता है। पंकज चौहान ने बताया कि मंगलवार से शुक्रवार तक रोजाना औसतन 2000 पर्यटक आते हैं। शनिवार और रविवार को यह संख्या 4000 तक पहुंच जाती है। संग्रहालय के चेयरमैन सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्र हैं।

Related articles

सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

प्रेसफोटोग्राफर भास्कर. एस. माहाले (नाशिक महाराष्ट्र ) अभिनेता...

साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर स्टार रश्मिका मंदाना ने ‘बम बम भोले’ गाने की शूट से शेयर की शानदार BTS तस्वीरें!

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जा रही है।...

सिविल अस्पताल: ट्रोमा सेंटर, 1200 बेड अस्पताल के पास होगी पानी, कूलर, पंखे की व्यवस्था

दोनों जगहों पर डाला शेड, 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था, बढ़ते पारे के बीच मरीज के परिजनों...

Nagpur News: सराफा व्यवसायी से 2.34 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, डिस्काउंट का दिखाया लालच, क्राइम ब्रांच कर रही जांच

उधार में गहने खरीदकर सर्राफा व्यापारियों से करोड़ों की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। प्रतापनगर...