सूरत. शहर में आवारा श्वानों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। पिपलोद स्थित फ्लोरा गार्डन के पास खुले मैदान में गुरुवार को पतंग पकडऩे गए तीसरी कक्षा के छात्र पर छह-सात आवारा श्वानों के झुंड ने हमला कर दिया। हादसे में श्वानों ने बच्चे की खोपड़ी फाड़ दी। उसके शरीर पर 20 से अधिक छोटे-बड़े घाव मिले हैं। सिर में गहरे घाव है। घटना के वक्त सुबह की सैर निकले एक युवक ने मासूम बच्चे को श्वानों के झुंड से छुड़ाया। परिवार बच्चे को न्यू सिविल अस्पताल(New Civil Hospital) लेकर आया, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया है।
न्यू सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, पिपलोद कारगिल चौक फ्लोरा गार्डन के पास रहने वाले गणेशभाई राठौड़ मंडप सजावट में मजदूरी का काम करते हैं। उनके पांच बच्चों में 9 साल का बेटा सनी पिपलोद के सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता है।
मासूम सनी गुरुवार सुबह करीब सात बजे रोजाना की तरह घर से स्कूल पढऩे के लिए निकला था। इसी दौरान घर के पास खुले मैदान में पतंग कटकर आते देख उसे पकड़ने के लिए दौड़ा। इसी दौरान छह-सात श्वानों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। श्वानों का झुंड मासूम बच्चे को घेरे हुए था। जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त सैर पर निकले एक युवक ने बच्चे को श्वानों के झुंड में देखा तो दौड़कर मासूम बच्चे को श्वानों के चंगुल से छुड़ाकर अलग किया।
परिवार बच्चे को निजी अस्पताल और बाद में न्यू सिविल अस्पताल लेकर आया। ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों ने बच्चे को भर्ती किया गया है। शरीर के विभिन्न हिस्सों सिर, जांघ, गर्दन और पिछले हिस्से पर घाव के निशान मिले हैं। बच्चे की हालत गंभीर है। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे के सिर और शरीर पर श्वानों के काटने के 20 से अधिक निशान हैं।


