सूरत. शहर के डुमस रोड क्षेत्र में सेंट्रल मॉल के पास देर रात को अचानक दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस और गैस कंपनी के अधिकारियों में दौड़भाग मच गई। दरअसल, यहां एक खुले मैदान में झोपड़े बना कर रहने वाले कुछ मजदूर परिवारों को देर रात दम घुटने जैसी शिकायत होने लगी। इनमें बच्चों समेत लगभग 11 श्रमिकों को किसी गैस के कारण गले में जलन, सांस लेने में तकलीफ सहित अन्य समस्याएं होने लगी थी। सभी पीड़ितों को न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। खुले मैदान में गैस कहां से आई इसकी जांच की जा रही है।
दमकल विभाग के अधिकारी, उमरा पुलिस और गैस कंपनी के अधिकारी घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि कुछ दूर एक कबाड़ी की दुकान पर बड़ा गैस सिलेंडर था। जिसकी जांच की जा रही है कि कहीं उसमें किसी गैस का रिसाव तो नहीं हुआ?
वेसू फायर स्टेशन से मारुती सोनवणे समेत दमकल जवान घटनास्थल पहुंचे और आसपास से जांच पड़ताल की गई। पीड़ित लोगों का कहना है कि उन्हें किसी गैस की दुर्गंध आ रही थी। इस घटना को लेकर उमरा पुलिस और एफएसएल की टीम आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
गले में जलन, सांस लेने में तकलीफ से झोपड़ी में रहने वाले परिवारों में मची अफरा-तफरी