सूरत. शहर के उधना जीवन ज्योत सिनेमा(Jeevan Jyot Cinema) के पास नाथूभाई टावर के सामने सुबह जीएसआरटीसी बस की चपेट में मोपेड सवार राजस्थान मूल के कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। मृतक चिराग जैन सुबह टेक्सटाइल मार्केट जा रहे थे, जहां वह ऑनलाइन कपड़े का व्यवसाय करते थे। न्यू सिविल अस्पताल और पुलिस के मुताबिक, उधना आशा नगर(Asha Nagar) के पास आनंद पार्क निवासी चिराग भूपेन्द्र जैन (22) कपड़ा बाजार में ऑनलाइन कपड़े का व्यवसाय करते थे। चिराग सोमवार सुबह मोपेड लेकर मार्केट जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान उधना जीवन ज्योत खाड़ी के पास नाथूभाई टावर के सामने उनकी मोपेड वहां से गुजर रही जीएसआरटीसी बस की चपेट में आ गई। कपड़ा व्यापारी की मोपेड जीएसआरटीसी बस के पिछले पहिए के नीचे आने से घटनास्थल पर ही चिराग जैन ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद सडक़ पर वाहनों की आवाजाही थम गई। सूचना मिलने पर पुलिस का काफिला पहुंचा और 108 एम्बुलेंस की मदद से शव को न्यू सिविल अस्पताल भिजवा गया। हादसे के कारण मुख्य सडक़ पर ट्रैफिक जाम होने के कारण एम्बुलेंस को निकलने में काफी परेशानी हुई।


