मुंबई। दोस्ती का रिश्ता बहुत ही गहरा होता है लेकिन जब उसी दोस्ती में पैसे का लेनदेन आ जाए तो रिश्ता मुश्किल में भी पड़ जाता है। अक्सर किसी दिक्कत या परेशानी में लोग अपने दोस्तों की ओर रुख करते हैं। वह अपनी दिक्कत दोस्त से शेयर करते हैं और उनकी मदद लेते हैं। दोस्ती में एक दूसरे की परेशानी समझना, उनकी मदद करना आम बात है लेकिन जब बात पैसों की हो तो मांगने वाले दोस्त और देने वाले दोस्त दोनों की सतर्क रहना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि आपको कोई दोस्त अपनी मजबूरी बताकर आपसे पैसे उधार मांगता है और वापस करने का विश्वास दिलाता है, लेकिन जब पैसे लौटाने का वक्त आता है तो दोस्त इस बात को भूल ही जाता है। आप भी दोस्त को बुरा न लगे, इसलिए उससे पैसों की वापसी की बात नहीं करते। बहुत समय हो जाने पर अगर आप दोस्त से पैसे लौटाने को कहते हैं, तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर और समय मांगता है लेकिन आपके पैसे नहीं लौटाता। इसी परेशानी को मजाकिया अंदाज में पेश कर रहे हैं मशहूर कॉमेडियन बी आशीष और राजेश गावड़े जी।
अगर आपको भी कोई ऐसा दोस्त है, जिसने आपसे उधार लिया है लेकिन वापस नहीं लौटा रहा तो ये वीडियो उसे भेजें और मजाक मजाक में कह दें अपनी बात।
