ठाणे में श्री खाटू श्याम जीवन पर ….. आधारित भव्य नाटिका ‘श्याम लहर 2026’ का आयोजन.

Date:

Share post:

पी.वी.आनंदपद्मनाभन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (ठाणे) के तत्वावधान में नववर्ष के आगमन की शुभ बेला पर एक भव्य सांस्कृतिक-धार्मिक आयोजन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ठाणे चेयरमैन महेश बंसीधर अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है। इस अवसर पर पहली बार रंगमंच पर श्री श्याम बाबा (खाटू श्याम) के धार्मिक जीवन पर आधारित विशाल नाटिका ‘श्याम लहर 2026’ प्रस्तुत की जाएगी।

यह भव्य नाटिका रविवार, 21 दिसंबर 2025, सायं 5 बजे से ठाणे (पश्चिम) स्थित समारंभ लॉन (Courtyard), ओवला, घोडबंदर रोड पर आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में दर्शकों के लिए Hi-Tea एवं Dinner की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन में महाभारत के कलाकारों के साथ-साथ फिल्म जगत के प्रसिद्ध संगीतज्ञ अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे यह कार्यक्रम आध्यात्मिकता और कला का अनूठा संगम बनेगा।

इस नाटिका में ऋषभ शुक्ला प्रमुख कलाकार के रूप में मंच पर दिखाई देंगे, वहीं पद्मश्री सुरेश वाडकर की सुमधुर गायकी कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई प्रदान करेगी। कार्यक्रम के निर्माता योगेश अग्रवाल हैं तथा परिकल्पना एवं निर्देशन प्रदीप गुप्ता द्वारा किया गया है। संपूर्ण आयोजन का संयोजन श्री नितिन बजारी के नेतृत्व में किया जा रहा है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विशेष प्रबंधन टीम में राजीव अग्रवाल, राकेश गोयल, अशोक अग्रवाल, विरेंद्र रुंगटा, नवीन अग्रवाल, नितेश बंसल, संजय मित्तल, संजीव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र अग्रवाल,राष्ट्रीय सचिव डॉ.सुमन आर अग्रवाल,ठाणे अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, मुंबई महानगर अध्यक्ष शिवकांत अग्रवाल,मंत्री विशाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश पहाड़िया, अशोक जैन एवं अनूप गुप्ता ने सभी अग्रवंशजों से इस ऐतिहासिक आयोजन में सपरिवार उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

कार्यक्रम स्थल पर Valet Parking की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। यह आयोजन ठाणे ही नहीं, बल्कि संपूर्ण अग्रवाल समाज के लिए श्रद्धा, संस्कृति और एकता का भव्य उत्सव सिद्ध होगा।

Related articles

श्री सालासर प्रचार मंडल का 33 वां वार्षिकोत्सव महोत्सव सम्पन्न

पी.वी.आनंदपद्मनाभनमुम्बई -श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल, डोंबिवली द्वारा आयोजित ३३वें वार्षिक महोत्सव (२१ दिसम्बर) को धूमधाम से मनाया...

बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी का पत्नी और बेटे ने भी दिया साथ, घर में घुस की वारदात

पंजाब के तरनतारन में छोटे भाई ने परिवार के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना...

धुरंधर’ के बाद कार्तिक आर्यन की फिल्म ने दी ‘अवतार 3’ को मात, शोज में आएगी गिरावट?

इंडिया में 'धुरंधर' की आंधी के कारण हॉलीवुड की 'अवतार 3' को काफी तगड़ा कॉम्पिटीशन देखना पड़ रहा...

❤️ श्री धर्मेश उपाध्याय जी को जन्मदिन की हार्दिक एवं मंगलमय शुभकामनाएँ 🎂✨

आज के इस पावन और हर्षोल्लास से भरे अवसर पर जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई की ओर से...