
पंजाब के तरनतारन में छोटे भाई ने परिवार के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना गांव माड़ी कंबोके की है। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी परिवार सहित फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
तरनतारन के गांव माड़ी कंबोके में जमीनी बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच ऐसा विवाद शुरू हुआ, जो बड़े भाई की हत्या तक पहुंच गया। छोटे भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर बड़े भाई को बेरहमी के मार डाला। मृतक की पहचान बुजुर्ग जगतार सिंह (70) के तौर पर हुई है।
आरोपी दिलबाग सिंह ने बड़े भाई जगतार सिंह को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी सुखविंदर कौर और बेटे गुरलाल सिंह से मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया और मौके से भाग गया। थाना खालड़ा की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
अमरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पिता जगतार सिंह का छोटे भाई दिलबाग सिंह के साथ जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। रविवार की रात दिलबाग सिंह अपनी पत्नी सुखविंदर कौर और बेटे गुरलाल सिंह के साथ उनके घर आया। पहले दिलबाग सिंह ने गाली-गलौज की। फिर बड़े भाई जगतार सिंह की मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते आरोपी ने अपने पारिवारिक सदस्यों की मदद से जगतार सिंह को बुरी तरह पीटते हुए पेट में मुक्के मारे। जगतार सिंह बेहोश हो गया तो सभी आरोपी फरार हो गए।
अमरजीत सिंह ने अपने पिता को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी मौत हो गई। एसएसपी सुरिंदर लांबा ने बताया कि घटना का पता चलते ही थाना खालड़ा के प्रभारी बलजिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। सिविल अस्पताल से शव का पंचनामा करवाकर स्वजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी लिए कार्रवाई जारी है।

