60 साल से फिल्मों में नहीं चला इंडिया-चाइना का पंगा… क्या ‘120 बहादुर’ बदलेगी इतिहास?

Date:

Share post:

भारत-चीन युद्ध पर बनी ‘120 बहादुर’ थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसके हीरो फरहान अख्तर दमदार परफॉर्मर हैं और फिल्म का ट्रेलर भी दमदार है. लेकिन भारत-चीन कनफ्लिक्ट पर बनी फिल्मों का बिजनेस रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. बल्कि इस कनफ्लिक्ट पर बनी सिर्फ एक ही फिल्म हिट रही है.

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर और दोनों देशों में हुए युद्धों पर खूब फिल्में बनी हैं. मगर भारत-चीन कनफ्लिक्ट को पर्दे पर इतना ज्यादा नहीं छुआ गया. अब फरहान अख्तर स्टारर ‘120 बहादुर’ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 1962 के युद्ध में भारत को चीन के सामने हार का मुंह देखना पड़ा था. लेकिन रिसोर्स की कमियों के बावजूद भारतीय सैनिकों ने जो बहादुरी दिखाई, उसकी गाथाएं सेना के इतिहास का गोल्डन चैप्टर है. इसी बहादुरी का एक नमूना थी रेजांग ला की लड़ाई.

भारत के 120 सैनिकों ने 3000 से ज्यादा चीनी सैनिकों से लोहा लिया. आखिरी गोली और आखिरी आदमी तक लड़ी भारतीय सेना के उस टुकड़ी में से केवल 6 सैनिक जिंदा बचे. इस टुकड़ी को लीड करने वाले मेजर शैतान सिंह का किरदार ‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी जरूर दमदार है, पर बॉक्स ऑफिस बिजनेस एक अलग गेम है. इस गेम में भारत-चीन कनफ्लिक्ट पर बनी फिल्मों का हाल बहुत अच्छा नहीं रहा है.

फिल्मों में नहीं चला भारत-चीन कनफ्लिक्ट

भारत-चीन युद्ध का प्लॉट, पहली बार तमिल फिल्म Ratha Thilagam में लिया गया. ये फिल्म युद्ध के अगले साल ही बन गई थी. मगर शिवाजी गणेशन और सावित्री गणेशन जैसे बड़े नामों के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही. इस युद्ध पर हिंदी इंडस्ट्री की पहली फिल्म ‘हकीकत’ (1964) थी. इसे इंडिया की पहली वॉर फिल्म भी कहा जाता है.

धर्मेंद्र, बलराज साहनी, संजय खान और विजय आनंद जैसे आइकॉनिक एक्टर्स वाली ये फिल्म हिट तो साबित हुई. पर जबरदस्त तारीफें बटोरने के बावजूद ये फिल्म सबसे उस साल की टॉप 5 हिंदी फिल्मों में शामिल नहीं थी. 60 साल पहले आई ‘हकीकत’ आज भी भारत-चीन कनफ्लिक्ट पर बनी एक अकेली हिट फिल्म है.

60 साल पहले आई ‘हकीकत’ भारत-चीन वॉर पर बनी अकेली हिट है (Photo: IMDB)यहां तक कि इस कनफ्लिक्ट को प्लॉट का हिस्सा बनाने वाली सुपरस्टार देव आनंद की फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ (1970) भी फ्लॉप साबित हो गई. एक तो इस युद्ध की यादें भारत के लिए अच्छी नहीं हैं. ऊपर से ‘प्रेम पुजारी’ जैसी फिल्म के फ्लॉप हो जाने से फिल्ममेकर्स लंबे समय तक इस कनफ्लिक्ट से दूर ही रहे.

नए दौर में भी फ्लॉप रही इस कनफ्लिक्ट की कहानी

भारत-चीन कनफ्लिक्ट के बैकग्राउंड पर बेस्ड अगली बड़ी फिल्म सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ (2017) थी. ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी दो ब्लॉकबस्टर्स के बीच आई इस फिल्म ने अंडरपरफॉर्म किया था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि कुछ जगहों पर इसका इतना बुरा हाल था कि सलमान को कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स के पैसे वापिस करने पड़े थे. हालांकि, ओवरऑल इसे एवरेज सक्सेस माना जाता है.

बॉर्डर’ बनाने वाले जे पी दत्ता ने 1967 के भारत-चीन युद्ध पर ‘पलटन’ (2018) बनाई थी. ये फिल्म इतनी तगड़ी फ्लॉप साबित हुई जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. 1962 के युद्ध का हिस्सा रहे राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की बायोग्राफी पर फिल्म बनी ’72 आवर्स’ (2019). ये भी बिना किसी शोर-शराबे के आई-गई हो गई. उसी युद्ध में एक अलग लड़ाई का हिस्सा रहे सूबेदार जोगिंदर सिंह की पंजाबी में बनी बायोपिक ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.

भारत-चीन मसले पर बनी सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ भी थी फ्लॉप (Photo: IMDB)’120 बहादुर’ ट्रेलर से नॉर्मल वॉर टेम्पलेट वाली ही फिल्म लग रही है. लेकिन इसकी प्रोडक्शन वैल्यू बहुत सॉलिड है. फरहान एक दमदार एक्टर हैं और ट्रेलर में उनके साथी परफॉर्मर भी सॉलिड लग रहे हैं. ‘120 बहादुर’ ट्रेलर से तो एक दमदार फिल्म लग रही है. मगर इसके लिए एडवांस बुकिंग और शुरुआती माहौल बहुत तगड़ा नहीं है. इसलिए फिल्म का बॉक्स ऑफिस भविष्य पूरी तरह रिव्यूज और जनता की तारीफों पर डिपेंड करेगा.

Related articles

📰🔥 बड़ी खबर | ...

बॉलीवुड और स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अपनी जबरदस्त टाइमिंग और हंसी से दर्शकों का दिल जीतने वाले...

तो पार्टी में क्या कर रहे हो’, शशि थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ तो भड़के कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता शशि थरूर, पीएम मोदी की तारीफ करने पर अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए...