
विजय वर्मा फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में शुमार हैं. ऐसे ही फातिमा सना शेख भी. दोनों की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
काफी समय से दोनों के रिश्ते को लेकर बज बना हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि विजय और फातिमा दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो वक्त ही बताएगा, क्योंकि अभी कुछ महीनों पहले ही विजय का ब्रेकअप तमन्ना भाटिया से हुआ है.
दोनों ने कुछ साल डेट करने के बाद ब्रेकअप करने का फैसला लिया, क्योंकि तमन्ना लाइफ में सेट होना चाहती थीं, लेकिन विजय ने इनकार कर दिया.
सोशल मीडिया पर विजय और फातिमा की कुछ रोमांटिक फोटोज वायरल हो रही हैं. फैन्स के बीच ये काफी देखी जा रही हैं.
विजय ने ब्लू कुर्ता, पैंट और ओवरकोट पहना हुआ है. क्लीन शेव लुक कैरी किया है. वहीं, फातिमा साड़ी में नजर आ रही हैं.
फातिमा ने सिल्क की ऑफ व्हाइट हल्के बॉर्डर की साड़ी पहनी है. इसके साथ हैंड वर्क हुआ हैवी लैवेंडर कलर ब्लाउज पहना हुआ है.
बालों को ओपन रखा है और व्हाइट पर्स ईयररिंग्स से लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. फैन्स दोनों की रोमांटिक तस्वीरें देख प्यार लुटा रहे हैं.

