
बोनी कपूर की बड़ी बेटी अंशुला कपूर अपनी इंस्पायरिंग जर्नी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पीसीओडी से लेकर ट्रांसफॉर्मेशन तक का स्ट्रगल शेयर किया है. अब उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनसे वो पहले नफरत करती थीं. साथ ही इसकी वजह भी बताई है.
अंशुला ने तस्वीरों को पोस्ट ना करने की वजह बताते हुए लिखती हैं कि मैं शर्त लगाकर कह सकती हूं कि आपने मेरी डबल चिन को नोटिस नहीं किया होगा. अगली तस्वीरों पर उन्होंने लिखा कि आपने मेरे पिंपल्स भी नोटिस नहीं किए होंगे
अंशुला ने आगे फोटो पर लिखा- यहां आपने मेरी बांह की ढीली स्किन पर ध्यान नहीं दिया होगा. ना ही अगली तस्वीर में दिख रहे उस सेलुलाइट को देखा होगा जो स्लिट ड्रेस से झलक रही है. ना ही सूजी हुई आंखें दिखी होंगी.
अंशुला अपने मन की बात जताते हुए लिखती हैं कि- पहले मैं इन तस्वीरों को देखती थी तो बस वही चीजें नजर आती थीं जो मुझे अपने बारे में पसंद नहीं थीं. मेरी जांघों पर सेलुलाइट, बाजुओं की ढीली त्वचा, आंखों के पास की झुर्रियां. वो सब चीजें जिनके बारे में मैं सालों से खुद पर सख्त रही हूं.
अंशुला ने बताया कि कैसे उनका नजरिया बदल गया. वो बोलीं- लेकिन अब जब इन्हें देखती हूं, तो बस वो पल दिखाई देते हैं जब मैं सच में खुश थी. हंस रही थी, चल-फिर रही थी, जिंदगी जी रही थी. अजीब है ना, कैसे वक्त के साथ नजरिया बदल जाता है.
अंशुला ने कहा- अब समझ आता है कि जिन बातों को लेकर मैं परेशान रहती थी, किसी और को उनकी परवाह ही नहीं थी. और ये भी कि हमारा शरीर सिर्फ दिखने के लिए नहीं है, ये हर दिन हमारे लिए कितना कुछ करता है.
बॉडी पॉजिटिविटी पर बात करते हुए अंशुला ने कहा कि- शायद हमें हर तस्वीर में परफेक्ट दिखने के लिए नहीं बना गया है. शायद हमें बस कुछ महसूस करने के लिए बनाया गया है जब हम उन्हें दोबारा देखें. थोड़ी सी याद, कि हम कहां थे, कैसे थे, और आज हम कितनी दूर आ गए हैं.
मालूम हो कि कपूर खानदान में जल्द ही शहनाई बजने वाली है. अंशुला ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई की. वो जल्द ही दुल्हन बनेंगी और रोहन घोड़ी चढ़ेंगे. बहन की खुशी में जहां भाई अर्जुन कपूर खुश हैं वहीं बहुत इमोशनल भी हो रहे हैं.