

धनंजय राजेश गावड़े
( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात)
होम्बले फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म 'कांतारा : चैप्टर 1' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी स्टारर 'कांतारा : चैप्टर 1' को
देशभर में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्म के रूप में देखा जा रहा है। इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है। होम्बले फिल्म्स द्वारा 2022 में निर्मित ‘कांतारा’ ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। फिल्म ‘ कांतारा: चैप्टर 1’ के साथ एक बार फिर होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है। मेकर्स ने ‘ कांतारा : चैप्टर 1’ के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट के साथ एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें 500 से ज़्यादा कुशल फाइटर्स और 3,000 लोग शामिल हैं। यह सीक्वेंस 25 एकड़ में फैले एक पूरे शहर में, ऊबड़-खाबड़ इलाके में 45-50 दिनों के दौरान फिल्माया गया था, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े सीक्वेंसेज में से एक बनाता है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
https://youtu.be/M2OnifMgvps?si=j31q7Tm38MEOEJ05