पटना. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है. इस मौके पर दूसरे राज्यों में रह रहे लोग अपने घर की ओर लौटते हैं. इस दौरान ट्रेनों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में दुर्ग, पुणे, मुंबई से पटना के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
इसके साथ ही उधना से सहरसा और हावड़ा के बीच भी फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन होगा, जो कि बिहार के कई स्टेशनों पर रुकेगी. इन ट्रेनों के बारे में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है.
यह है स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग
गाड़ी संख्या 02256 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल 15 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02255 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 16 नवंबर को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
