
मानव उत्थान सेवा समिति, नवसारी शाखा के श्री हंस कीर्तिधाम आश्रम में दिनांक 15/08/2025 को परम पूज्य श्री सूयशजी महाराज के पावन जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रातः 07:30 बजे आरती एवं पादुका पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा की प्रभारी महात्मा श्री भावनाबाईजी एवं श्री अनुप्रियाबाईजी, शाखा के कार्यकर्ता, सेवादल, युवा दल एवं प्रेमी भक्तगण उपस्थित रहे।
इसके पश्चात प्रातः 8:15 बजे आश्रम प्रांगण में आश्रम प्रभारी महात्मा श्री भावनाबाईजी एवं श्री अनुप्रियाबाईजी के वरदहस्तों द्वारा ध्वज वंदन किया गया तथा उपस्थित भक्तगण, सेवादल एवं युवा दल द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर महात्मा श्री भावनाबाईजी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए तिरंगे के तीन रंगों एवं अशोक चक्र का विशेष भावार्थ समझाया।

संध्या 8:30 बजे से परम पूज्य श्री सूयशजी महाराजजी के जन्मोत्सव के अंतर्गत भजन कलाकारों द्वारा बधाई गीत एवं सुंदर, मनभावन भजनों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात प्रेमी एवं जिज्ञासु बच्चों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की झलकियाँ प्रस्तुत की गईं एवं देशभक्ति गीत गाए गए।
इसके उपरांत महात्मा श्री अनुप्रियाबाईजी ने सुरीले भजनों की प्रस्तुति दी तथा परम पूज्य श्री सूयशजी महाराजजी के जीवन प्रसंगों का वर्णन किया। महात्मा श्री भावनाबाईजी ने भी स्वतंत्रता दिवस एवं श्री सूयशजी महाराजजी के जन्मोत्सव की महत्ता पर अत्यंत मार्मिक सत्संग प्रवचन दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए तथा प्रेमियों के अध्ययनरत 65 जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक किट का वितरण किया गया। आश्रम में संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन भी किया गया।

अंत में आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम की पूर्णाहुति हुई।
✍️ अहवाल प्रस्तुति
रामजीभाई लाड
📞 मो. 9974062537