
Bollywood Actress Shilpa Shirodkar Glamorous Looks: एक समय में फिल्मों में अपनी धाक जमाने वाली शिल्पा शिरोडकर आज के समय में भी किसी पहचान नहीं हैं। यहां हम आपको उनके बेस्ट लुक्स दिखाने जा रहे हैं।
Bollywood Actress Shilpa Shirodkar Glamorous Looks: 90 के दशक में कई अभिनेत्रियों ने अपने दम पर अलग पहचान बनाई। इन्हीं अभिनेत्रियों में एक नाम है शिल्पा शिरोडकर का, जिन्होंने 90 के दशक में अपने अभिनय और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। वो खास तौर पर ग्लैमरस रोल्स के लिए पहचानी जाती थीं और कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं।
अब जब समय बीत गया है तो भी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर में शिल्पा कहां हैं और कैसी दिखती है। दरअसल, समय के साथ अब उनके लुक्स काफी बदल गए है। वो आज भी देखने में बेहद कमाल की लगती हैं। उनके लुक्स आप भी लोगों को अपना दीवाना बना सकते हैं। तो आइए बिना देर करते हुए आपको उनके लुक्स दिखाते हैं।

आजकल को-ऑर्ड सेट काफी चलन में है, क्योंकि ये काफी कंफर्टेबल रहते हैं। ऐसे में शिल्पा भी इसे पहनना पसंद करती हैं। जैसे कि इस ब्लैक रंग के को-ऑर्ड सेट में शिल्पा बेहद क्लासी वाइब दे रही हैं। ये लुक उनपर खूब जच रहा है। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों को खुला रखा है, जिस कारण वो और भी कमाल की लग रहीं हैं।

सिंपल लुक में दिखा अलग अंदाज
सिंपल से जींस लुक में कोई इतना खूबसूरत लग सकता है। इसके लिए आपको शिल्पा से टिप्स लेनी चाहिए। जैसे कि ब्लू जींस को शिल्पा ने कितना स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। आंखों पर काला चश्मा उनकी खूबसूरती को न सिर्फ बढ़ा रहा है, बल्कि इसकी वजह से ही उनका लुक काफी अलग दिख रहा है।
शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस लुक
इस उम्र में भी शिल्पा शॉर्ट ड्रेस पहनकर कहर ढाती हैं। जैसे कि इस ब्लैक रंग की शॉर्ट ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। अपनी इस ड्रेस के साथ उन्होंने बालों को स्लीक स्टाइल में कैरी किया है। कानों में इयररिंग्स देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। यदि आप भी चाहें तो उनके इस लुक से टिप्स ले सकती हैं।
जमसूट भी उनपर खूब जचता है
जमसूट हर किसी पर नहीं जचता है, लेकिन अगर आप नजर डालेंगे शिल्पा के लुक पर तो इस लुक में वो एकदम बॉस लेडी वाइब दे रही हैं। यदि आपको भी कूल और बॉस लेडी दिखना पसंद है तो इस तरह का जमसूट अपने लिए तैयार करें। इसे आप दिन की आउटिंग से समय आसानी से कैरी कर सकती हैं।

सूट में लगती हैं कमाल
अब आखिर में नजर डालते हैं उनके एथनिक लुक की हो इस तरह के भारी से सूट में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह का सूट वो अक्सर पहनती हैं, और इसे पहनकर अपनी तस्वीरों सो साझा करती हैं। उनका सूट लुक देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है।