आबकारी विभाग के काले कारनामों का पर्दाफाश कैग की रिपोर्ट में करोड़ों की राजस्व हानि का खुलासा लाइसेंस फीस से लेकर उत्पाद शुल्क तक भारी अनियमितताएं उजागर

Date:

Share post:

मुंबई। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने महाराष्ट्र राज्य आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कैग की रिपोर्ट के अनुसार विभाग की खामियों के चलते सरकार को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा है। रिपोर्ट में कहा गया कि लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क के गलत आकलन से राज्य को 20.15 करोड़ रुपये की हानि और 70.22 करोड़ रुपये के ब्याज का नुकसान हुआ।

उत्पादन लागत न बताने से सरकार ने गंवाया अतिरिक्त राजस्व
कैग रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आबकारी अधिनियम में उत्पादन लागत की घोषणा अनिवार्य न होने से सरकार अतिरिक्त राजस्व प्राप्त करने के अवसर से वंचित रह गई। इसका लाभ कंपनियों को हुआ और सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

बिना अनुमति के बीयर स्टॉक पर दी छूट
रिपोर्ट में एक और गंभीर मामला उजागर हुआ है, जिसमें तत्कालीन आबकारी आयुक्त ने राज्य सरकार की पूर्व अनुमति के बिना बीयर के पुराने भंडार पर उत्पाद शुल्क में छूट दे दी। इससे आबकारी विभाग की जवाबदेही और निर्णय प्रक्रिया पर सवाल खड़े हुए हैं।

‘माइल्ड बीयर’ के नमूनों में देरी से कर वसूली प्रभावित
रिपोर्ट के अनुसार रासायनिक विश्लेषण के लिए माइल्ड बीयर के नमूने समय पर न जमा किए जाने से 73.18 करोड़ रुपये की कर वसूली बाधित हुई। यह विभागीय लापरवाही का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।

CSD ब्रांडों की लागत कम आंकने से 38.34 करोड़ रुपये की हानि
कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) से संबंधित 11 उत्पादों या ब्रांडों की उत्पादन लागत का गलत मूल्यांकन किया गया, जिससे सरकार को एक्साइज ड्यूटी में 38.34 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

विदेशी शराब में मूल्यांकन की चूक से भी करोड़ों का नुकसान
आयातित विदेशी शराब की खरीद लागत में खामियों के कारण अगस्त 2018 से मार्च 2022 के बीच 11.48 करोड़ और मई 2017 से मार्च 2022 के बीच 2.89 करोड़ रुपये की वसूली नहीं हो सकी।

शेयरधारिता बदलाव पर शुल्क न लेने से 26.93 करोड़ का नुकसान
‘बंबई मद्य निषेध (विशेष शुल्क) नियम, 1954’ के तहत साझेदारी में बदलाव पर शुल्क लेने का प्रावधान है, लेकिन सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों की शेयरधारिता में हुए बड़े बदलावों पर कोई शुल्क नहीं लिया गया, जिससे राज्य को 26.93 करोड़ रुपये की हानि हुई।

Related articles

सैयारा’ तो बस ट्रेलर था, बॉलीवुड देने वाला है मूवी लवर्स को ये 10 रोमांटिक फिल्में, देखें लिस्ट

अगर आप फिल्म सैयारा देख चुके हैं, आपको और क्लासिक रोमांस फिल्में देखने का मन है तो आपके...

🎤 मोटिवेशनल स्पीच – “इज़्ज़त, शोहरत और दुआ”🗣️ वक्ता: राजेश लक्ष्मण गवाडे🎬 प्रस्तुति: RLG Production के माध्यम से

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "इज़्ज़त, शोहरत और दुआ — ये खरीदी नहीं जातीं!"...

प्रस्तुत है “सड़क से शिखर तक” का एक शानदार, प्रेरणादायक, और दिल को छू जाने वाला विस्तृत विवरण —RLG Production के बैनर तले बनी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🎬 सड़क से शिखर तक एक सच्ची प्रेरणा की कहानीScreen Written...