प्रदूषण फैलाने वालों पर अब होगी सख्त कार्रवाई एमपीसीबी के जरिए की जा रही निगरानी

Date:

Share post:

मुंबई: राज्य में लगातार बढ़ते प्रदूषण के मामलों को लेकर पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने विधानसभा में सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि सरकार प्रदूषण फैलाने वाले हर कारखाने और संयंत्र पर कठोर कार्रवाई करेगी। जुर्माने की रकम में भी वृद्धि की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

डैम में केमिकल छोड़ने वाली कंपनी पर हुई कार्रवाई
सदस्य भास्कर जाधव द्वारा रत्नागिरी के खेड में एक निजी कंपनी द्वारा डैम में जहरीले केमिकल छोड़ने के मुद्दे को उठाया गया। इस पर मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने संबंधित कंपनी को 25 अप्रैल को चेतावनी दी थी और फिर 18 जून को उसे बंद कर दिया गया।

मानखुर्द में जहरीले पानी की शिकायत
सदस्य अबू आसिम आजमी ने मानखुर्द शिवाजी नगर क्षेत्र में पीने के पानी में साबुन जैसा केमिकल मिलने की शिकायत उठाई और इसके लिए स्थानीय एसएमएस कंपनी को जिम्मेदार ठहराया। इस पर मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि इस संबंध में न सिर्फ कंपनी बल्कि लापरवाह अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निर्माण स्थलों पर डिवाइस न लगाने पर होगा दंड
अतुल भातखलकर ने निर्माण स्थलों पर प्रदूषण नियंत्रण डिवाइस न लगाने का मुद्दा उठाया। जवाब में मंत्री ने कहा कि अधिकतर साइट्स पर डिवाइस लगाए जा चुके हैं, लेकिन जहां ऐसा नहीं हुआ है वहां शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

इमिटेशन ज्वेलरी कारखानों पर भी नजर
सदस्य मनीषा चौधरी ने मुंबई में इमिटेशन ज्वेलरी के कारखानों से हो रहे प्रदूषण पर सवाल किया, जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि ऐसे कारखानों पर भी कार्रवाई होगी।

प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बैठक का ऐलान
सदन में पंकजा मुंडे ने कहा कि राज्य सरकार प्रदूषण को लेकर पूरी तरह गंभीर है और इस संबंध में इस सप्ताह ही संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी। सरकार की प्राथमिकता है कि हर प्रकार के प्रदूषण पर प्रभावी रोक लगाई जाए।

Related articles

🙏 शोक सूचना एवं विशेष अपील 🙏

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) सभी समाजबंधुओं, नगरवासियों एवं सम्माननीय दर्शकों को अत्यंत दुःख के...

📌 भारत बंद क्यों है?

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (जैसे INTUC, AITUC, CITU इत्यादि), किसानों और...