डहाणू। मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन बी आशीष की मसालेदार बातों पर डहाणू के लोगों ने खूब ठहाके लगाए। बी आशीष के स्टैंडअप कॉमेडी के आगे डहाणू के लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। दरअसल शनिवार को बी आशीष के कॉमेडी शो का आयोजन किया गया था। बी आशीष ने शनिवार को इंदौर की दोपहर और शाम में चार चांद लगा दिए। शो हाउसफुल रहा। कई लोगों को बी आशीष के इस शो के टिकट नहीं मिले। बी आशीष ने भी इस शो में लोगों को खूब हंसाया।
एक ओपन माइक इवेंट से अपनी स्टैंड अप कॉमेडी की शुरुआत करने वाले बी आशीष आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इसी लिए डहाणू वालों ने भी उनके लिए अपना प्यार कुछ इस तरह दिखाया कि एक शो में 800 से ज्यादा लोग शामिल हुए। बी आशीष ने भी अपने शो में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। कॉमेडी शो में बी आशीष ने अपने चुटकुले और बातों से लोगों को जमकर गुदगुदाया और कई गंभीर मुद्दों को भी इस दौरान हंसी मजाक में उठाया।
