Building collapse: सूरत के कतारगाम जीआईडीसी में दो मंजिला जर्जर इमारत गिरने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बिल्डिंग में चल रही कढ़ाई की दुकान से मजदूर मौके पर भाग निकले। बिल्डिंग में स्लैब गिरने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल मलबा हटाने का काम चल रहा है।
घटना की खबर मिलते ही अग्निशमन (Fire brigade) और नगर निगम का बेड़ा मौके पर पहुंच गया। बता दें कि इससे पहले सूरत में एक जर्जर इमारत का स्लैब गिरने की घटना हुई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था।
इमारत मालिक की लापरवाही का नतीजा
कतारगाम जीआईडीसी (GIDC) एसोसिएशन के सदस्य उमेशभाई ने कहा कि इमारत 40 साल पुरानी थी। यह कुछ समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी। एक साल पहले जीआईडीसी ने ऐसे घरों को मरम्मत या इन समस्याओं के समाधान के लिए सूचित किया था। लेकिन इस बिल्डिंग के मालिक ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे यह हादसा हो गया।
इमारत में था कढ़ाई कारखाना
इस इमारत में कढ़ाई का कारखाना था। 9 कढ़ाई मशीनें दबकर खराब हो गई लगभग एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसमें ग्राउंड और दो मंजिल हैं। वहां कढ़ाई के खाते चल रहा। आज सुबह करीब 8 बजे ढह गई। सुबह कढ़ाई का हिसाब-किताब चल रहा था। हालांकि, अंदर मौजूद कारीगर बाहर निकल गए। घटना की खबर पाकर सूरत के मेयर दक्षेश मवानी भी मौके पर पहुंचे।
घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कई दिनों से बिल्डिंग से धीरे-धीरे मलबा गिर रहा था। लेकिन आज सुबह 7 बजे से ही ज्यादा मलबा गिरने लगा। तो यह देख अंदर से सभी लोग भाग कर बाहर आए। देखते ही देखते दो से तीन सेकंड में पूरी बिल्डिंग ढह गई।
फायर स्टेशन का बेड़ा मौके पर पहुंचा
दमकल विभाग को सूचना दिए जाने के बाद कतारगाम और कोसाड फायर स्टेशन का बेड़ा मौके पर पहुंचा। चूंकि घटना के वक्त घर में कोई नहीं था, इसलिए किसी की जान नहीं गयी। अग्निशमन विभाग द्वारा जेसीबी सहित उपकरणों का उपयोग कर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।
