मुंबईकरों को अब पहले से मिलेगी पेड़ों की छंटाई की जानकारी

Date:

Share post:

21 अप्रैल 2025 से वार्ड ऑफिस के सूचना फलक और सोशल मीडिया पर जारी होगा शेड्यूल

बरसात से पहले तैयार हुआ उद्यान विभाग

मुंबई में बरसात के मौसम के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने पेड़ों की समय पर और वैज्ञानिक तरीके से छंटाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उद्यान विभाग द्वारा तैयार किए गए इस कार्ययोजना के अनुसार, 21 अप्रैल 2025 से मुंबई के नागरिक अपने क्षेत्र में पेड़ों की छंटाई कब और कहाँ होगी, इसकी जानकारी प्रशासकीय विभाग (वार्ड ऑफिस) के सूचना फलक और उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर प्राप्त कर सकेंगे।

आयुक्त के निर्देश पर कामों में तेजी

महानगरपालिका आयुक्त व प्रशासक भूषण गगराणी तथा अतिरिक्त आयुक्त (पूर्व उपनगरीय) डॉ. अमित सैनी ने सभी विभागों को पावसपूर्व तैयारियाँ समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के तहत उपआयुक्त (उद्यान) अजीत आंबी की देखरेख में छंटाई का काम तेजी से किया जा रहा है।

वैज्ञानिक और नियमानुसार हो रही छंटाई

‘महाराष्ट्र (नागरी क्षेत्र) वृक्ष संरक्षण व संवर्धन अधिनियम, 1975’ के अनुसार यह छंटाई कार्य हो रहा है। इसमें मृत व खतरनाक वृक्षों को हटाना, अनावश्यक शाखाओं की छंटाई, झड़ती पत्तियों व फलों की सफाई, गिरे पेड़ों की निकासी, पुनः रोपण, संतुलन बनाए रखना और कीटनाशक का छिड़काव शामिल है।

जहाँ जरूरत होगी, वहाँ पुलिस की मदद भी ली जाएगी ताकि काम बिना रुकावट पूरा किया जा सके।

वाहन हटाएं, छंटाई में करें सहयोग
छंटाई के दौरान अक्सर पेड़ों के नीचे खड़ी गाड़ियाँ रुकावट बनती हैं। वाहन मालिकों के मौके पर न मिलने से काम अटकता है। इसलिए नागरिकों से अपील की गई है कि निर्धारित तारीखों पर अपने वाहनों को उचित स्थान पर पार्क करें और उद्यान विभाग के कार्य में सहयोग करें।

सभी के लिए जानकारी और सहयोग जरूरी
महानगरपालिका के सभी वार्ड ऑफिसों के पास छंटाई के लिए आवश्यक मशीनरी और स्टाफ मौजूद है। साथ ही, निजी हाउसिंग सोसायटीज़ से भी अनुरोध किया गया है कि वे बीएमसी की पूर्व अनुमति लेकर पेड़ों की छंटाई करें।

महानगरपालिका की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया या अपने वॉर्ड ऑफिस से संपर्क कर छंटाई के शेड्यूल की जानकारी लें और सहयोग करें।

Related articles

अरब सागर पर कम दबाव; 4 दिन गुजरात के इन जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट

पूर्व मध्य अरब सागर पर भी कम दबाव का क्षेत्र देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने इसके...

झगड़े के बाद बाइक से उतरकर पैदल ही मायके चली गई महिला, गुस्साए पति ने काट डाला 4 साल की जुड़वां बेटियों का गला

आरोपी से पूछताछ करने के बाद, अंधेरा पुलिस ने अपनी फोरेंसिक टीम को उस जंगल में भेजा जहां...

उत्तरी कैरिबियन में तूफान मेलिसा, बाढ़ का खतरा; जापान ने नए कार्गो यान का किया सफल प्रक्षेपण

पश्चिम एशिया में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने दो और संयुक्त राष्ट्र कर्मियों को अगवा किया है। यमन...