
राजेश गावड़े, संपादक जेकेटी
नवसारी: विजलपोर रेलवे फाटक क्रॉसिंग के पास में और रेलवे ट्रैक से कुछ ही दूरी पर लगा बिजली का एक पोल रोड की तरफ झुक गया है। मुख्य मार्ग होने के कारण हजारों लोगों की आवाजाही रहती है ऐसे में कभी भी इस पोल के गिरने से हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के लोग भी इस रास्ते से गुजरते हैं लेकिन उन्हें यह मौत का खंभा नहीं दिखाई देता। अधिकारियों की नींद हादसे के बाद ही टूटेगी।

विजलपोर रेलवे फाटक क्रॉसिंग के पास में और रेलवे ट्रैक के पास लोहे का एक बिजली पोल लगा हुआ है। पिछले दिनों यह पोल सड़क की तरफ खतरनाक तरीके से झुका गया है। पोल से तार लगे होने के कारण यह टिका हुआ हैं लेकिन तेज हवा चलने पर यह कभी भी गिर सकता है। ऐसे में कोई भी वाहन चालक या राहगीर इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा सकता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन से पोल लगातार झुकता जा रहा है और अब काफी खतरनाक स्थित में पहुंच गया है। इस बारे में बिजली विभाग अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।
