

प्रेसफोटोग्राफर भास्कर. एस. माहाले
(नाशिक महाराष्ट्र )
सपना फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हरिओम शर्मा द्वारा निर्मित म्यूजिक वीडियो 'एक हसीना थी' की शूटिंग गोरेगांव फिल्मसिटी में हुई है जो लगभग पूरी हो चुकी है। रोहिन बनर्जी द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो को संगीतप्रेमियों के लिए बहुत जल्द ही सारेगामा म्यूजिक पर लॉन्च किया जाएगा। इस म्यूजिक वीडियो में पुराने गाने को रीक्रीएट कर एक नई स्टोरी बनाई गई है। इस म्यूजिक वीडियो के कोरियोग्राफर एग्नेश हैमिल्टन, प्रोडक्शन मैनेजर गौरी दास, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर नटवर चावड़ा हैं तथा म्यूजिक को रीक्रिएट किया है देव आशीष ने
म्यूजिक वीडियो 'एक हसीना थी' के मुख्य कलाकार असीम पटवारी, शिवानी गिरी, आशिता जैन, बबीता मिश्रा, समीक्षा गोस्वामी और आयुषी तिवारी हैं। हरियाणा के गुड़गांव के भोड़ाकला के मूल निवासी हरिओम शर्मा ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों और सीरियल का निर्माण किया है। इन्होंने बतौर निर्माता मराठी फिल्म 'थाम्ब लक्ष्मी थाम्ब' बनाया था जिसमें अभिनेत्री नगमा मुख्य भूमिका में थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्म 'कमाल धमाल' बनाया और कसाब पर बेस्ड फिल्म 'टेरेरिस्ट- देश के दुश्मन' बनाई है। नवोदित प्रतिभाओं को चांस देने में अग्रणी फिल्म निर्माता हरिओम शर्मा फ़िलवक़्त दूरदर्शन के लिए धारावाहिक 'वसुंधरा' का भी निर्माण कर रहे हैं जिसमें बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार काम कर रहे हैं।


प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==





