
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। आलम यह रहा कि फिल्म अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये का कारोबार किया, वहीं फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये था।अगर आप ‘फतेह’ को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो अब आप इसे घर बैठे OTT पर देख सकते हैं। आइए बताते हैं कब और कहां
जियो हॉटस्टार पर देखें फिल्म
फतेह’ OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर दस्तक दे चुकी हैं। निर्माताओं ने खुद इसकी पुष्टि की है।यह फिल्म ऑनलाइन धोखाधड़ी और सुरक्षा के विषयों पर आधारित है, जो डिजिटल युग के काले रहस्यों को उजागर करती है।सोनू न सिर्फ ‘फतेह’ के हीरो हैं, बल्कि इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्होंने ही संभाली है।फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस के साथ सोनू की जोड़ी बनी है। नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==




