
मुंबई। एविएशन क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए डी-आर्क क्रिएटिव ग्रुप द्वारा नेस्को, गोरेगांव में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड समाज के वरिष्ठ समाजसेवी और डी-आर्क क्रिएटिव ग्रुप के चेयरमैन मदनमोहन गोस्वामी को सम्मानित किया गया।
ख्याति प्राप्त आर्किटेक्ट्स द्वारा सम्मानित
गोस्वामी को यह सम्मान क्रिएटिव ग्रुप के चेयरमैन और प्रसिद्ध आर्किटेक्ट प्रो. चरणजीत एस. शाह, आर्किटेक्ट गुरप्रीत एस. शाह, निदेशक अनिल बंसल और आर्किटेक्ट संजय सूर्या के हाथों प्रदान किया गया। इस सम्मान के माध्यम से एविएशन क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को सराहा गया
https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==






